Viral Video Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि रनवे पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है और विमान पानी से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट का है और हाल ही में हुई बारिश के बाद का नजारा दिखाता है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "आज की बारिश के बाद दिल्ली एयरपोर्ट समंदर बन गया." इस तरह के दावे ट्विटर (पहले ट्विटर), फेसबुक और इंस्टाग्राम पर खूब शेयर किए जा रहे हैं. लेकिन जब इस वायरल वीडियो की हकीकत जांची गई, तो सच्चाई कुछ और ही निकली.
वायरल वीडियो में नहीं है दिल्ली एयरपोर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट तो समन्दर बन गया..😱 pic.twitter.com/m9hnVU8g4g
— Sachin singh (@sachinyetawah) July 20, 2025
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
वीडियो के कुछ प्रमुख कीफ्रेम्स (frames) को जब रिवर्स इमेज सर्च किया गया, तो यह वीडियो सऊदी अरब के मशहूर न्यूज चैनल अल-अरबिया के यूट्यूब चैनल पर मिला. यह वीडियो वहां 16 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया था और इसका संबंध दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से है.
अप्रैल 2024 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भीषण बारिश हुई थी, जिसे पिछले 75 वर्षों की सबसे ज्यादा बारिश बताया गया. उस दौरान दुबई एयरपोर्ट जलमग्न हो गया था और कई विमानों को पानी में से होकर टैक्सी करना पड़ा था.
मीडिया रिपोर्ट्स से क्या पुष्टि हुई?
बीबीसी, रायटर्स और बिजनेस इनसाइडर जैसी अंतरराष्ट्रीय वेबसाइटों ने इस पर रिपोर्ट करते हुए लिखा था कि दुबई एयरपोर्ट पर हालात बेहद “अराजक” हो गए थे और कई उड़ानें घंटों तक रोकी गई थीं या डायवर्ट करनी पड़ी थीं.
दूसरी ओर, भारत में या नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. हां, जून 2024 में दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के फूड कोर्ट में पानी भरने की खबर जरूर सामने आई थी, लेकिन रनवे के जलमग्न होने जैसी कोई स्थिति नहीं बनी थी.
जांच के बाद क्या निकला निष्कर्ष
इस पूरी पड़ताल से साफ है कि जो वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट का बताया जा रहा है, वह असल में दुबई एयरपोर्ट का है और 2024 अप्रैल का है. इस वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर फैल रही किसी भी जानकारी को आंख बंद करके भरोसा करने से पहले जांच लेना जरूरी है, वरना हम फर्जी खबरों का शिकार हो सकते हैं.













QuickLY