PAK vs BAN 2nd T20I 2025 Scorecard: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दूसरे T20 में 8 रनों से हराकर रचा इतिहास, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
बांग्लादेश (Photo Credit: X Formerly)

Bangladesh National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team Match Scorecard: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज(T20I Series) का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई(रविवार) को ढाका (Dhaka) के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में खेला गया. जिसमें बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज़ में 8 रनों से हराकर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 133 रन पर ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश ने  पाकिस्तान को दिया 134 रनों का टारगेट, महेदी हसन ने खेली शानदार पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

जाकेर अली ने 48 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली जबकि महेदी हसन ने 25 गेंदों में 33 रन जोड़कर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया. पाकिस्तान की ओर से सलमान मिर्ज़ा (2/17), अहमद दानियाल (2/23) और अब्बास आफरीदी (2/37) ने दो-दो विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत धीमी रही और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. हालांकि फहीम अशरफ ने 32 गेंदों में 51 रनों की तेज़ पारी खेलकर मैच को रोमांचक बनाया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई बड़ा साथ नहीं मिल सका. अब्बास आफरीदी ने 13 गेंदों में 19 और अहमद दानियाल ने 11 गेंदों में 17 रन बनाए, लेकिन टीम 19.2 ओवरों में 125 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड

बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे शोरिफुल इस्लाम, जिन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं तंजीम हसन साकिब और महेदी हसन को भी दो-दो सफलताएं मिलीं. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. पहला मैच बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीता था और अब दूसरा भी अपने नाम कर लिया। तीसरा और अंतिम मुकाबला अब औपचारिकता भर रह गया है.