India Champions vs South Africa Champions Match Scorecard: इंडिया चैंपियंस बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) T20 2025 का मुकाबला 22 जुलाई 2025 (मंगलवार) को नॉर्थम्प्टन (Northampton) के काउंटी ग्राउंड (County Ground) में खेला जा रहा हैं. जिसमें साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी के दम पर इंडिया चैंपियंस के खिलाफ 20 ओवर में 208/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस रोमांचक मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. भारतीय चैंपियंस टीम ने जीता टॉस, दक्षिण अफ्रीका को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
हालांकि टीम को पहला झटका चौथे ओवर में हाशिम अमला (22 रन) के रूप में लगा, जिन्हें पियूष चावला ने चलता किया. जैक्स रूडोल्फ (24) और सारेल इरवी (15) ने रन गति को बनाए रखा. इसके बाद कप्तान एबी डिविलियर्स ने मोर्चा संभालते हुए सिर्फ 30 गेंदों पर नाबाद 63 रन जड़ डाले, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. वहीं अंतिम ओवरों में जे जे स्मट्स (30 रन) और मॉर्ने वान वाइक (18 रन, 5 गेंद) ने तेजी से रन जोड़ते हुए स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.
इंडिया चैंपियंस बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस के मैच का स्कोरकार्ड
भारत के लिए गेंदबाजी में पियूष चावला सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए। यूसुफ पठान को भी 2 विकेट मिले, जबकि मिथुन ने एक सफलता अर्जित की. लेकिन बाकी गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए, खासकर विनय कुमार (3 ओवर, 44 रन) और मिथुन (4 ओवर, 51 रन) काफी महंगे साबित हुए. अब इंडिया चैंपियंस के सामने जीत के लिए 209 रनों का विशाल लक्ष्य है और देखना दिलचस्प होगा कि यूसुफ पठान और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज इस चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा कैसे करते हैं. मैच का दूसरा हाफ दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.













QuickLY