1 मार्च से बंद हो जाएंगे इन बैंकों के IFSC कोड, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर पर लग जाएगी ब्रेक, परेशानी से बचने के लिए करें ये काम
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Photo Credits: PTI)

Vijaya Bank and Dena Bank IFSC Code Changing: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि ई-विजया (e-Vijaya) और ई-देना (e-Dena) के आईएफएससी कोड (IFSC Code) 1 मार्च 2021 से बंद होने वाले हैं. बीओबी (Bank of Baroda) ने ग्राहकों को बताया कि दोनों के लिए नए आईएफएससी कोड प्राप्त करना बहुत आसान है. Bank of Baroda की व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू, 8433888777 पर एक मैसेज से निपटा सकेंगे कई बड़े काम

विजया बैंक (Vijaya Bank) और देना बैंक (Dena Bank) के ग्राहक नए आईएफएससी कोड जानने के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं या Amalgamation बैंक की हेल्पडेस्क को कॉल कर सकते हैं या शाखा से संपर्क कर सकते है. इसके आलावा एसएमएस की सुविधा का भी उपयोग कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर 18002581700 है जबकि ग्राहक अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 8422009988 पर पुराने खाता संख्या के अंतिम 4 अंकों के साथ एसएमएस कर सकते हैं. इस फ़ॉर्मेट में मैसेज भेजना है- "MIGR <SPACE> पुराने खाता संख्या के अंतिम 4 अंक”

राष्ट्रीयकृत बैंक ने पिछले साल दिसंबर में विजया बैंक और देना बैंक की 3,898 शाखाओं के मर्जर का काम पूरा कर लिया था. इसके तहत 5 करोड़ से अधिक ग्राहक खाते माइग्रेट किए गए थे. बैंक ने कहा कि सभी ग्राहक अब भारत में कुल 8,248 घरेलू शाखाएं और 10,318 एटीएम का फायदा उठा सकते हैं. विलय करने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है.

जनवरी महीने में बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैसेजिंग मंच व्हॉट्सएप पर बैंकिंग सेवाएं शुरू करने की घोषणा की. बैंक ऑफ बड़ौदा व्हॉट्सएप के जरिये खाते में बैलेंस की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट, चेक की स्थिति जानकारी, चेकबुक आग्रह, डेबिट कॉर्ड को ब्लॉक करने और उत्पाद एवं सेवाओं के बारे सूचना जैसी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. मैसेजिंग मंच के जरिये बैंकिंग सेवाएं चौबीसों घंटे सातों दिन उपलब्ध होंगी. इसके लिए अतिरिक्त ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. ऐसे लोग जो बैंक के ग्राहक नहीं हैं, वे भी मंच के जरिये बैंक के उत्पादों, सेवाओं, पेशकश, एटीएम और शाखा के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.