How To Activate Bank of Baroda Banking Services on WhatsApp: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने मैसेजिंग मंच व्हाट्सएप पर बैंकिंग सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है. बैंक ऑफ बड़ौदा व्हॉट्सएप के जरिये खाते में बैलेंस की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट, चेक की स्थिति जानकारी, चेकबुक आग्रह, डेबिट कॉर्ड को ब्लॉक करने और उत्पाद एवं सेवाओं के बारे सूचना जैसी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. नए साल पर HDFC और ICICI बैंक ने दिया तोहफा, 31 मार्च तक बढ़ाई इस स्कीम की डेट
बैंक ऑफ बड़ौदा की मैसेजिंग मंच के जरिये बैंकिंग सेवाएं चौबीसों घंटे सातों दिन उपलब्ध होंगी. इसके लिए अतिरिक्त ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. बैंक के कार्यकारी निदेशक ए के खुराना ने बयान में कहा, ‘‘सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच हमारा मानना है कि व्हॉट्सएप बैंकिंग के जरिये ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेगी और वे अपनी बैंकिंग जरूरतों को पूरा कर पाएंगे.’’
व्हाट्सएप पर बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) की बैंकिंग सेवाओं को ऐसे करें एक्टिवेट (BoB WhatsApp Business Account Number)
- रजिस्ट्रेशन: सबसे पहले BoB के व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट नंबर 8433 888 777 को अपने कांटेक्ट लिस्ट में सेव करिए.
- मैसेज भेजे: अपने व्हाट्सएप से 8433 888 777 नंबर पर 'Hi' मैसेज भेजे. इसके बाद जवाब के तौर पर चैट पर ही बैंक की तरफ से आपको कई विकल्प पेश किये जायंगे. जहां पर आप बॉब की बैंकिंग सेवाओं से जुड़ी कई तरह की जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकेंगे.
उल्लेखनीय है कि ऐसे लोग जो बैंक के ग्राहक नहीं हैं, वे भी इसके जरिये बैंक ऑफ बड़ौदा के उत्पादों, सेवाओं, पेशकश, एटीएम और ब्रांच के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. वर्तमान में BOB की देशभर 8,200 से अधिक शाखाएं, 10,000 से अधिक एटीएम हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक उसके 21 देशों में 131 मिलियन से जादा कस्टमर्स है. (एजेंसी इनपुट के साथ)