Indian Railways Super App: रेलवे की यात्रा को अब और आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे एक शानदार पहल की ओर बढ़ रहा है. रेलवे ला रहा है एक ऐसा "सुपर ऐप", जिसमें रेलवे से जुड़ी लगभग सभी सेवाएं एक ही जगह पर मिलेंगी! इस ऐप से यात्रियों को ना सिर्फ ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी, बल्कि वो अपनी ट्रेन का लोकेशन भी ट्रैक कर पाएंगे और अन्य कई डिजिटल सेवाओं का भी लाभ उठा सकेंगे.
इस कदम से यात्रियों को बड़ा फायदा होगा. अब उन्हें अलग-अलग रेलवे ऐप्स डाउनलोड करने और उन्हें मैनेज करने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी. एक ही ऐप के जरिए वो अपनी पूरी रेलवे यात्रा की प्लानिंग और मैनेजमेंट कर सकेंगे. सुपर ऐप में टिकट बुकिंग के अलावा ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं के साथ-साथ और भी क्या-क्या होगा, ये जानना और भी उत्सुकता बढ़ाता है. UPI Tap and Pay Date: क्यूआर कोड की छुट्टी! जनवरी में लॉन्च होगी यूपीआई टैप एंड पे सेवा, डिजिटल पेमेंट अब और आसान
ऐसा बताया जा रहा है कि इस सुपर ऐप के जरिए यात्री प्लेटफॉर्म टिकट से लेकर सीजन पास तक ले सकेंगे. वो ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे और रेलवे की अन्य सूचनाओं जैसे ट्रेन का समय, किराया आदि को भी आसानी से देख पाएंगे. ऐप में वॉलेट जैसी सुविधा भी हो सकती है, जिससे पेमेंट्स आदि और भी सुगम हो जाएंगे.
इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को साकार करने की जिम्मेदारी रेलवे मंत्रालय के आईटी सिस्टम के लिए बनाए गए सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) पर है. ये ध्यान देने योग्य है कि सीआरआईएस पहले से ही आईआरसीटीसी ऐप चला रहा है, जिसे ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए काफी इस्तेमाल किया जाता है.
सुपर ऐप को डिजाइन करने और तीन साल तक चलाने की अनुमानित लागत 90 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हालांकि, अगर इसका इस्तेमाल बढ़ता है और ये सफल साबित होता है, तो ये निवेश बिल्कुल वसूली योग्य होगा.