Mustard Oil Price: फिर सस्ता हुआ सरसों तेल, देखें कितने रुपये की हुई गिरावट

सोमवार को सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, सीपीओ, पामोलीन, बिनौला सहित लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव में सुधार आया है.

जरुरी जानकारी Bhasha|
83 रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
Close
Search

Mustard Oil Price: फिर सस्ता हुआ सरसों तेल, देखें कितने रुपये की हुई गिरावट

सोमवार को सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, सीपीओ, पामोलीन, बिनौला सहित लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव में सुधार आया है.

जरुरी जानकारी Bhasha|
Mustard Oil Price: फिर सस्ता हुआ सरसों तेल, देखें कितने रुपये की हुई गिरावट
तेल (Photo Credit : Pixabay)

नई दिल्ली, 27 जून: विदेशों में तेजी के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, सीपीओ, पामोलीन, बिनौला सहित लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव में सुधार आया. मलेशिया एक्सचेंज में 5.5 प्रतिशत की तेजी रही जबकि शिकागो एक्सचेंज में लगभग 1.25 प्रतिशत की मजबूती है. विदेशों में इस तेजी के कारण स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार आया. GST Council Meet 2022: जीएसटी मीटिंग में कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग पर लग सकता है 28 फीसदी टैक्स, हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

मध्य प्रदेश में सोयाबीन बुवाई का रकबा पिछले साल के मुकाबले कम रहने की उम्मीद है. देश में डीआयल्ड केक (सोयाबीन खली या डीओसी) का आयात खोले जाने के बाद से देश के किसान सोयाबीन की पैदावार को लेकर अधिक उत्साहित नहीं हैं क्योंकि सोयाबीन से लगभग 82 प्रतिशत खल निकलता है जिसकी बिक्री से किसानों की अच्छी कमाई होती है. जब तक किसानों को पूरा आश्वासन न हो कि उसके फसल (जैसे डीओसी) के निर्यात से उसे लाभ मिलेगा तब तक वह उस फसल को हाथ नहीं लगाते.

मध्य प्रदेश सागर के एक आढ़तिया नीलेश जैन ने कहा कि प्रदेश में इस बार किसान सोयाबीन की जगह मक्के की बुवाई में रुचि दिखा रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि विदेशों में खाद्य तेलों के भाव लगभग 50 रुपये लीटर के हिसाब से नरम हुए हैं पर इस गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच रहा है. इस समस्या को सुलझाने की ओर ध्यान दिया जाना चाहिये.

सोमवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे

  • सरसों तिलहन - 7,510-7,560 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली - 6,755 - 6,880 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,700 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,630 - 2,820 रुपये प्रति टिन.
  • सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सरसों पक्की घानी- 2,385-2,465 रुपये प्रति टिन.
  • सरसों कच्ची घानी- 2,425-2,530 रुपये प्रति टिन.
  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,500 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,100 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 11,600 रुपये प्रति क्विंटल.
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल.
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,550 रुपये प्रति क्विंटल.
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 12,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन दाना - 6,510-6,560 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन लूज 6,310- 6,360 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल.

सूत्रों ने कहा कि मूंगफली, बिनौला के मुकाबले सरसों तेल अभी भी सस्ता है और इसलिए इसकी खपत बढ़ी है. सरसों का इस बार सहकारी खरीद एजेंसियों के पास स्टॉक भी नहीं है और अगली फसल में अभी लगभग साढ़े आठ माह की देर है. आगे जाकर त्योहारों के समय सरसों की दिक्कत बढ़ेगी. सरकार को किसानों को प्रोत्साहन देकर तेल तिलहन का उत्पादन बढ़ाने की पहल करनी होगी और शुल्क घट बढ़ से कोई स्थायी समाधान निकलने की संभावना कम ही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel