
Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के अश्लील बयान पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने सख्त रुख अपनाया है. आयोग ने YouTube से आपत्तिजनक वीडियो हटाने की अपील की है. इस मामले में बढ़ते विवाद के बीच महाराष्ट्र सरकार भी कार्रवाई की तैयारी में है. हालांकि, यूट्यूबर रणवीर अल्लाबादिया उर्फ बीयर बाइसेप्स ने सोमवार दोपहर एक वीडियो जारी कर अपने विवादित बयान पर बिना शर्त माफी मांग ली है. सोशल मीडिया पर भारी आलोचना झेलने के बाद रणवीर ने इसे अपनी 'गलती' करार दिया और कहा कि वीडियो से आपत्तिजनक हिस्से हटा दिए गए हैं.
रणवीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा कर कहा, "मेरा कमेंट सिर्फ अनुचित ही नहीं, बल्कि मजाकिया भी नहीं था. कॉमेडी मेरा फोर्टे नहीं है. मैं बस माफी मांगना चाहता हूं. मुझे कोई सफाई नहीं देनी, कोई तर्क नहीं देना, बस यह कहना है कि यह मेरी गलती थी."
Ranveer Allahbadia के विवादित बयान पर NHRC सख्त
YouTuber #RanveerAllahbadia controversy | NHRC member Priyank Kanoongo writes to Mira Chatt, Head Public Policy, YouTube, directing "to take urgent action to remove the concerned episode/videos from YouTube. Prior to the removal of such content, you are also required to submit… pic.twitter.com/oJtmJVZV6u
— Argus News (@ArgusNews_in) February 10, 2025
रणवीर अल्लाबादिया ने मांगी माफी
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
रणवीर अल्लाबादिया ने क्या कहा था?
I met Ranveer at a cafe in Dharamshala on August 13th, he was with his girlfriend.
A few people came to the cafe to felicitate him.
So much fame at such a young age, has got the better of him.
Hope no one goes to his podcast show ever again.
Bad example.#RanveerAllahbadia pic.twitter.com/GLerbEFnL9
— Shajan Samuel (@IamShajanSamuel) February 9, 2025
सीएम फडणवीस ने टिप्पणी को बताया शर्मनाक
#WATCH | Mumbai: On controversy over YouTuber Ranveer Allahbadia's remarks on a show, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "I have come to know about it. I have not seen it yet. Things have been said and presented in a wrong way. Everyone has freedom of speech but our freedom… pic.twitter.com/yXKcaWJWDD
— ANI (@ANI) February 10, 2025
रणवीर ने बिना शर्त मांगी माफी
रणवीर ने माना कि यह उनकी 'जजमेंट में गलती' थी और उन्होंने इस घटना से सबक लिया है. उन्होंने कहा, "मेरा पॉडकास्ट हर उम्र के लोग देखते हैं और मैं अपनी जिम्मेदारी को हल्के में नहीं लेना चाहता. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मुझे माफ कर दें. मैं वादा करता हूं कि आगे से अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाऊंगा."
क्या है 'India's Got Latent' विवाद?
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर अल्लाबादिया कॉमेडियन समय रैना के शो 'India's Got Latent' में बतौर गेस्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे या फिर एक बार उनके साथ शामिल होकर इसे रोकना चाहेंगे?" रणवीर का यह सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
कई यूजर्स ने इसे 'अश्लील' और 'असभ्य' करार दिया. बाद में, रणवीर, समय रैना और अपूर्वा के खिलाफ 'आपत्तिजनक भाषा' के इस्तेमाल और 'अश्लीलता को बढ़ावा देने' के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई गई.
सीएम फडणवीस ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि कुछ बातें बेहद गलत तरीके से कही गई हैं. हर किसी को बोलने की आजादी है, लेकिन यह आज़ादी वहीं खत्म हो जाती है जहां दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचे.