8 Years Of Yogi Govt: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल पूरे, मुख्यमंत्री ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, विकास कार्यों की गिनाई अपनी उपलब्धियां; VIDEO
(Photo Credits ANI)

8 Years Of Yogi Govt: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर राज्य सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. रिपोर्ट कार्ड में मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं, विकास कार्यों और राज्य की स्थिति में सुधार के बारे में जानकारी दी.

सीएम योंगी ने अपनी सरकार के बारे में कहा कि उनकी सरकार ने कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में अहम कार्य किए हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य के नागरिकों के लिए सरकार द्वारा की गई विभिन्न योजनाओं और उनके लाभ का भी उल्लेख किया. यह भी पढ़े: UP: योगी सरकार ऐप से करेगी टीकाकरण की निगरानी, अब नहीं छूटेगा कोई बच्चा

योगी सरकार के 8 साल पूरे

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के आठ साल पूरे होने पर जहां अपनी सरकार के विकास कार्यों का उल्लेख किया, वहीं इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों खासकर सपा की सरकार को घेरते हुए अपने कार्यकाल को बेहतर बताया.

सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ की

वहीं  सीएम योगी ने  पीएम मोदी की तारीफ की. सीएम योगी ने कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और उनके विजनरी नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार के 8 साल पूरे हुए हैं. मैं उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.

हर जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा

सरकार के काम को बताने को लेकर ऐलान हुआ है कि इस अवसर पर सभी जिलों में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां सरकारी अधिकारी राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए लाभार्थियों का नामांकन करेंगे.

बता दें कि कि सीएम योगी आदित्यनाथ 2029 तक राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के अपने सरकार के संकल्प को दोहराते रहे हैं.

img