
झांसी, उत्तर प्रदेश: झांसी जिले के पूंछ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले कुइया और बरोदा गांव के बीच एक स्कूल बस के साथ भीषण सड़क हादसा हो गया. स्कूल के बच्चों को ले जा रही है बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में बताया जा रहा है कि 14 बच्चे घायल हुए है, इन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. बस में कुल 30 बच्चे सवार थे.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को हॉस्पिटल में भेजा. इस हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया X पर @NewsWatch_Ind नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Kanpur Bus Accident: कानपुर में भीषण सड़क हादसा! स्कूल बस हुई पलटी, वाहन में सवार छात्र और टीचर हुई घायल (Watch Video)
झांसी जिले में स्कूल बस पलटी
झांसी........
तेज रफ्तार स्कूल बस पलटने से हड़कंप
बस सवार 30 बच्चों में से 14 हुए घायल
घटना से स्कूल प्रबंधन की लापरवाही उजागर
खराब बस से ढोए जा रहे मासूम स्कूली बच्चे #Jhansi #SchoolBusAccident #UttarPradesh #newswatchbharat@jhansipolice @ArtoJhansi @uptransportdept pic.twitter.com/OHy6LYLAYw
— News Watch India (@NewsWatch_Ind) March 24, 2025
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक़ हादसा कुइया और बरोदा गांव के बीच हुआ. बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. इस दौरान जैसे ही बस बरोदा गांव के पास पहुंची. अचानक से ड्राइवर का नियंत्रण बस से छुट गया और बस पलट गई. हादसे के बाद मौके पर बच्चों की चीख पुकार मच गई. आसपास के गांव के लोगों ने पहुंचकर बच्चों को बस से बाहर निकाला. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.
स्कूल मैनेजमेंट की लापरवाही
बताया जा रहा है की बस की हालत काफी खराब थी और वह काफी खस्ताहाल थी. बस में किसी भी तरह के सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे. इस दौरान लोगों ने मांग की है की स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ लापरवाही को लेकर कार्रवाई की जाएं. इसके साथ ही स्कूल के वाहनों की समय समय पर सही तरीके से जांच भी की जाएं.