Kanpur Bus Accident: कानपुर में भीषण सड़क हादसा! स्कूल बस हुई पलटी, वाहन में सवार छात्र और टीचर हुई घायल (Watch Video)
Credit-(X,@newsjungal)

कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपुर के नवाबगंज के मैनावती मार्ग पर छात्रों से भरी एक स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़कर पलटी हो गई. इस एक्सीडेंट में 7 बच्चे और एक टीचर घायल हो गई. इस एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने छात्रों को बाहर निकाला. एक्सीडेंट होते ही बस में चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि बस में 20 छात्र और टीचर सवार थे. जानकारी के मुताबिक़ जीडी गोयनका स्कूल की बस सुबह 8.30 बजे छात्रों और टीचर को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान बस की कमानी टूट गई और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई.

इस घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत पहुंचे और छात्रों और टीचर को बाहर निकाला. इसके बाद इन्हें पास के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. जानकारी के मुताबिक़ इनका इलाज कर इन्हें डिस्चार्ज दिया  गया है. इस एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @newsjungal नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: कानपुर में रोडवेज़ की बस और ट्रक में भिडंत, 2 की मौत, 5 हुए घायल, हॉस्पिटल में किया एडमिट

स्कूल बस हुई पलटी

गड्डे से बचने के लिए मोड़ दी बस

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एनआरआई सिटी से करीब दो सौ मीटर आगे स्कूल से करीब आधा किमी पहले सड़क पर एक चैंबर बना हुआ है, जो काफी उठा है. इतना ही नहीं उसके ठीक बाजू में एक बहुत बड़ा गड्ढा भी है, जिससे बचने के लिए बस चालक ने बस को डिवाइडर की तरफ  मोड़ा. इसी दौरान बस की कमानी टूटी और बस पलट गई.सूचना मिलने पर बिठूर थाने की पुलिस, एसीपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए. पुलिस लगातार रेस्क्यू कर राहत बचाव कार्य में जुट गई है. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस की रफ्तार काफी तेज थी. जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और ये हादसा हो गया.

पुलिस का बयान

डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि आज बच्चों से भरी स्कूली बस की कमानी टूट जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक शिक्षिका समेत 7 बच्चे घायल हो गए थे,जिनको इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया.