
कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपुर के नवाबगंज के मैनावती मार्ग पर छात्रों से भरी एक स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़कर पलटी हो गई. इस एक्सीडेंट में 7 बच्चे और एक टीचर घायल हो गई. इस एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने छात्रों को बाहर निकाला. एक्सीडेंट होते ही बस में चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि बस में 20 छात्र और टीचर सवार थे. जानकारी के मुताबिक़ जीडी गोयनका स्कूल की बस सुबह 8.30 बजे छात्रों और टीचर को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान बस की कमानी टूट गई और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई.
इस घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत पहुंचे और छात्रों और टीचर को बाहर निकाला. इसके बाद इन्हें पास के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. जानकारी के मुताबिक़ इनका इलाज कर इन्हें डिस्चार्ज दिया गया है. इस एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @newsjungal नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: कानपुर में रोडवेज़ की बस और ट्रक में भिडंत, 2 की मौत, 5 हुए घायल, हॉस्पिटल में किया एडमिट
स्कूल बस हुई पलटी
कानपुर : तेज रफ्तार बस अचनाक से पलटी ड्राइवर की लापरवाही से बस डिवाइडर से टकराकर पलटी जी. डी.गोयनका पब्लिक स्कूल की थी बस
बस के पलटने से कई बच्चे और टीचर हुए घायल
स्थानीय लोग और पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी#news #viral #viralvideo #up #kanpur pic.twitter.com/csZ74qJoGK
— News Jungal Media Pvt. Ltd. (@newsjungal) January 24, 2025
गड्डे से बचने के लिए मोड़ दी बस
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एनआरआई सिटी से करीब दो सौ मीटर आगे स्कूल से करीब आधा किमी पहले सड़क पर एक चैंबर बना हुआ है, जो काफी उठा है. इतना ही नहीं उसके ठीक बाजू में एक बहुत बड़ा गड्ढा भी है, जिससे बचने के लिए बस चालक ने बस को डिवाइडर की तरफ मोड़ा. इसी दौरान बस