
Banks Will Remain Open on 31st March: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने घोषणा की है कि 31 मार्च 2025 को सभी बैंक खुले रहेंगे, भले ही यह दिन पब्लिक हॉलिडे हो. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि टैक्सपेयर्स और सरकारी लेन-देन से जुड़े लोग अपने सभी वित्तीय काम समय पर निपटा सकें. दरअसल, 31 मार्च को सरकार से जुड़े कई अहम भुगतान और रसीदों का निपटारा किया जाता है. इसी वजह से भारत सरकार ने बैंकों को खुले रखने की अपील की थी, जिसे RBI ने स्वीकार कर लिया.
इस दिन आप इनकम टैक्स, जीएसटी, कस्टम ड्यूटी और एक्साइज ड्यूटी जैसे सभी जरूरी पेमेंट कर सकते हैं.
1 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक
पहले 31 मार्च को रमज़ान-ईद (ईद-उल-फितर) की वजह से अधिकतर राज्यों में बैंक हॉलिडे था (सिर्फ आइज़ॉल और शिमला को छोड़कर). लेकिन अब RBI ने सभी एजेंसी बैंकों को इस दिन खुले रहने का आदेश दिया है. साथ ही, बैंक ग्राहकों को इस बारे में जानकारी देने के लिए आधिकारिक नोटिस भी जारी करेंगे.
हालांकि, 1 अप्रैल 2025 को मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर अधिकतर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसका कारण वार्षिक वित्तीय लेखा-जोखा (Annual Account Closing) है.
31 मार्च को कौन-कौन से बैंकिंग काम होंगे?
- इनकम टैक्स, जीएसटी, कस्टम और एक्साइज ड्यूटी पेमेंट
- पेंशन और सरकारी सब्सिडी का भुगतान
- सरकारी वेतन और भत्तों का वितरण
- जनता से जुड़े सरकारी लेन-देन और योजनाओं का निपटारा
अब जो लोग टैक्स पेमेंट, पेंशन या सरकारी स्कीम्स से जुड़े किसी भी बैंकिंग काम को निपटाना चाहते हैं, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.