गांधीनगर: गुजरात में भारी बारिश ने तबाही मचा रची है. राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गांधीनगर, अहमदाबाद सहित कई जिलों में सोमवार से लगातार हो रही बारिश ने शहर के कई हिस्सों को जलमग्न कर दिया है. भारी जलभराव के कारण शहर का जनजीवन प्रभावित हो गया है, और लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
गांधीनगर में जलभराव की स्थिति
गांधीनगर के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में कठिनाई हो रही है. जलभराव के कारण कई वाहन पानी में फंसे हुए नजर आए और पैदल चलने वाले लोग भी अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए संघर्ष करते दिखे. सड़कों पर इतना पानी भर गया है कि कई जगहों पर घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया है.
देखें गांधीनगर का हाल
#WATCH | Gujarat: Heavy waterlogging witnessed in several parts of the city after incessant rainfall in Gandhinagar. pic.twitter.com/on4C5godow
— ANI (@ANI) August 27, 2024
गुजरात में बारिश से भारी तबाही
Incessant rains have devastated Gujarat, leading to 3 deaths and 7 missing.
Significant rainfall was recorded in 24 hours: Vadodara 28 cm, Ahmedabad 12 cm, Surat 4 cm, Rajkot 19 cm, Bhuj & Naliya 8 cm, Okha & Dwarka 7 cm and Porbandar 5 cm.https://t.co/cRtxaP0ogU pic.twitter.com/vgwvsDEgki
— The Weather Channel India (@weatherindia) August 27, 2024
Heavy rains in #Gujarat have put many areas on alert and caused significant disruptions. The @Indiametdept has predicted heavy rainfall across Gujarat, including Saurashtra and Kutch. As the people brace for these developments, it’s crucial to stay vigilant and take all necessary… pic.twitter.com/0qi4mIb989— Dhanraj Nathwani (@DhanrajNathwani) August 27, 2024
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. IMD ने बताया है कि पूर्वी राजस्थान से सौराष्ट्र क्षेत्र की ओर बढ़ रहे गहरे निम्न दबाव के कारण राज्य में 29 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके चलते गुजरात को 'फ्लैश फ्लड रिस्क' यानी अचानक बाढ़ का जोखिम वाला क्षेत्र घोषित किया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में 29 अगस्त तक भारी बारिश रहने की उम्मीद है. वर्षाजनित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लापता हो गए. सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.