UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों छात्र इन दिनों अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच एक और अहम खबर सामने आई है, जिसे नजरअंदाज करना महंगा पड़ सकता है. दरअसल, यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर छात्रों और अभिभावकों को अलर्ट किया है. उन्होंने बताया कि कुछ साइबर ठग रिजल्ट आने से पहले फर्जी कॉल और मैसेज के जरिए छात्रों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. ये ठग छात्रों को फोन कर यह दावा कर रहे हैं कि वो रिजल्ट में अंक बढ़वा सकते हैं या फेल छात्रों को पास करवा सकते हैं, लेकिन इसके बदले में वे पैसे मांगते हैं.
सचिव ने बताया कि इस तरह के मामलों की शिकायत पहले भी मिल चुकी है. इस बार फिर कुछ शातिर लोग रिजल्ट को लेकर झूठे वादे कर छात्रों और उनके परिवारों को भ्रमित कर रहे हैं.
नतीजों से पहले अहम नोटिस जारी
#upboardpryj #BoardExams2025 pic.twitter.com/Nu8zjCDHqm
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 16, 2025
रिजल्ट में कोई हस्तक्षेप संभव नहीं
बोर्ड ने साफ कहा है कि रिजल्ट में कोई बदलाव या हस्तक्षेप संभव नहीं है. अगर कोई व्यक्ति इस तरह का दावा करता है तो वह पूरी तरह फर्जी है. छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे इस तरह की किसी कॉल, मैसेज या सोशल मीडिया पोस्ट के झांसे में न आएं. अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो तुरंत पुलिस या साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराएं.
रिजल्ट की तारीख पर अपडेट?
अब बात रिजल्ट की तारीख की करें तो यूपी बोर्ड किसी भी दिन UP Board Result 2025 की तारीख और समय का आधिकारिक ऐलान कर सकता है. बोर्ड ने सभी पोर्टल्स और संस्थानों को जो रिजल्ट होस्ट करने वाले हैं, उन्हें 15 अप्रैल 2025 तक रजिस्ट्रेशन और जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए थे.
चूंकि यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, ऐसे में जल्द ही बोर्ड की तरफ से रिजल्ट डेट और टाइम जारी हो सकता है.
अफवाह या लालच में न आएं
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक चली थीं. कक्षा 10वीं और 12वीं मिलाकर इस बार कुल 54.37 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से 27.32 लाख हाईस्कूल और 27.05 लाख इंटरमीडिएट के छात्र थे. परीक्षा 8,140 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
इसलिए छात्रों से अपील है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in पर जाएं. या प्रमाणिक समाचार स्रोतों से ही जानकारी लें और किसी भी अफवाह या लालच में न आएं.













QuickLY