ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII 2019) की रैंकिंग की घोषणा बुधवार को कर दी गई. भारत (India) ने इस साल की रैंकिंग में पांच पायदान की छलांग लगाई है. साल 2019 की रैंकिंग में भारत को विश्वभर के देशों में 52वां स्थान मिला है. पिछले साल यानी साल 2018 की जीआईआई रैंकिंग में भारत 57वें पायदान पर था. बता दें कि ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2019 के 12वें संस्करण के लॉन्च की मेजबानी इस बार भारत ने किया. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) ने इस कार्यक्रम की सह-मेजबानी की. रिपोर्ट का अनावरण रेलवे और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और डब्ल्यूआईपीओ के महानिदेशक फ्रांसिस गैरी ने किया.
इस दौरान पीयूष गोयल ने कहा कि मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि हम तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक भारत ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स के टॉप 25 रैंक में आने के अपने पहले लक्ष्य और टॉप 10 में जगह बनाने के अपने अगले लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेता है. इससे पहले मंगलवार को भारत ने दुनिया की सबसे अधिक नवोन्मेषी अर्थव्यवस्थाओं के सूचकांक में अपनी स्थिति में और सुधार की उम्मीद जताई थी. यह भी पढ़ें- भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का बना दबाव, संवेदी सूचकांक 2 फीसदी लुढ़का, निफ्टी 11,550 के करीब दर्ज
India positioned at rank 52 in Global Innovation Index (GII) 2019, rising by 5 positions in a year. India was ranked 57th in GII 2018. pic.twitter.com/BA3VWGdvNy
— ANI (@ANI) July 24, 2019
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) के सचिव रमेश अभिषेक ने मंगलवार को दिल्ली में संवाददाताओं से कहा था कि हम निश्चित रूप से उम्मीद कर रहे हैं कि कारोबार सुगमता जैसे संकेतकों में हमारी स्थिति सुधरेगी.