'वो 9वीं फेल तो मैं 6ठी पास', पवन सिंह ने की तेजस्वी यादव की तारीफ, प्रशांत किशोर को सुनाई खरी-खरी

Pawan Singh On Tejashwi Yadav: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और नेता पवन सिंह ने हाल ही में कई मुद्दों पर खुलकर बात की है. उन्होंने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की है, तो वहीं चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है.

तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ, '9वीं फेल' पर दिया जवाब

पवन सिंह ने तेजस्वी यादव को एक 'जमीनी नेता' बताते हुए उनकी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, "मैं जब भी तेजस्वी यादव का इंटरव्यू सुनता हूं, तो उनकी बातें सीधे दिल को छू जाती हैं. वो हर किसी से जुड़ते हैं और गांव-गांव जाकर लोगों का हालचाल लेते हैं."

जब उनसे सवाल किया गया कि लोग तेजस्वी को '9वीं फेल' कहते हैं, तो वो बिहार का क्या विकास करेंगे? इस पर पवन सिंह ने बड़ा दिलचस्प जवाब दिया. उन्होंने कहा, "तो क्या हुआ? मैं भी तो 6ठी पास हूं. मेरे लिए पढ़े-लिखे लोग काम करते हैं. डिग्री से ज्यादा काम करने की नीयत जरूरी है."

प्रशांत किशोर पर भड़के पवन सिंह

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर पवन सिंह का रुख काफी तल्ख नजर आया. उन्होंने बताया कि वो कभी पीके से मिले तो नहीं हैं, लेकिन उनकी एक बात पवन सिंह को बहुत बुरी लगी.

पवन सिंह ने कहा, "जब प्रशांत किशोर आरा आए थे, तो किसी ने मेरे बारे में उनसे पूछा. इस पर पीके ने कहा कि 'राजनीति किसी के बाप की बपौती नहीं है'. ये सुनकर मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा."

बिहार का दर्द: शराबबंदी और विकास पर उठाए सवाल

पवन सिंह ने बिहार में शराबबंदी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "असली शराब पीने से आदमी कम से कम अस्पताल तो पहुंचता है, लेकिन ये जहरीली शराब तो सीधे जान ले लेती है."

उन्होंने बिहार और यूपी की तुलना करते हुए अपना दर्द बयां किया. पवन सिंह बोले, "मन में एक मलाल रहता है. जो सुविधाएं और व्यवस्था यूपी में है, वो बिहार में नहीं. कौन अपना घर-परिवार छोड़कर बाहर रहना चाहता है? लेकिन बिहार में कुछ तो कमी है, जिस वजह से लोगों को बाहर जाना पड़ता है."

मराठी विवाद पर बेबाक राय

महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर चल रहे विवाद पर भी पवन सिंह ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, "मुझे मराठी नहीं आती. मेरा जन्म बंगाल में हुआ तो क्या मैं बंगला बोलूं? मुझे जो भाषा आती है, मैं वही बोलूंगा और काम महाराष्ट्र में ही करूंगा. ये हिंदुस्तान है और यहां हिंदी बोलने का पूरा अधिकार है."

जब उनसे पूछा गया कि अगर मराठी न बोलने पर किसी ने हमला कर दिया तो? इस पर उन्होंने दबंग अंदाज में कहा, "क्या कोई जान से मार देगा? मैं साफ कहता हूं कि मुझे मराठी नहीं आती और मैं मुंबई में काम करता हूं और आगे भी करता रहूंगा."

अब पत्नी ज्योति सिंह भी राजनीति में

लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब पवन सिंह के परिवार से एक और सदस्य राजनीति में कदम रखने को तैयार है. उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने ऐलान किया है कि वो बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी. हाल ही में उन्होंने VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी से भी मुलाकात की थी. दिलचस्प बात यह है कि पवन और ज्योति के बीच तलाक का केस चल रहा है, लेकिन लोकसभा चुनाव में ज्योति ने पवन सिंह के लिए जमकर प्रचार किया था.