West Indies National Cricket Team vs Australia National Cricket Team Preview: वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का तीसरा टेस्ट मैच आज रात यानि 13 जुलाई(रविवार) से जमैका (Jamaica ) के सबीना पार्क, किंग्स्टन (Sabina Park, Kingston) में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में फिलहाल मेहमान टीम का दबदबा बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया पहले ही शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है. इस मुकाबले में सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि क्या वेस्टइंडीज अपनी साख बचा पाएगा या ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप कर इतिहास रच देगा. टी20 विश्व कप के लिए अब तक इन 15 टीमों ने किया क्वालिफाई, देखिए भारत और श्रीलंका में होने वाले क्रिकेट महाकुंभ के लिए क्वालिफाइड टीमों की पूरी लिस्ट
इस टेस्ट मैच की सबसे खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया पहली बार घर से बाहर पिंक बॉल टेस्ट खेलने जा रहा है. पिंक बॉल से बल्लेबाजी करना पारंपरिक लाल गेंद की तुलना में थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है, जिससे इस मुकाबले में रोमांच और बढ़ गया है. खासकर बल्लेबाजों के लिए दोनों टीमों के लिए यह एक अलग तरह की चुनौती होगी. जो भी टीम इस गुलाबी गेंद के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी करेगी, वही मुकाबले में बढ़त बनाने में सफल हो सकती है.
टेस्ट में वेस्ट इंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड (WI vs AUS Head to Head Records): अब तक दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में कुल 122 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया ने 63 टेस्ट में जीत दर्ज की है जबकि वेस्ट इंडीज़ को 33 मुकाबलों में जीत मिली है. 25 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और 1 मैच टाई पर समाप्त हुआ है.
वेस्ट इंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट 2025 मैच के प्रमुख खिलाड़ी (WI vs AUS Key Players To Watch Out): वेस्ट इंडीज़ की ओर से नज़रें रोस्टन चेस, शाई होप और अल्ज़ारी जोसेफ पर होंगी जो मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन और ट्रैविस हेड जैसे खिलाड़ी मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक-दूसरे को कर सकते हैं परेशान (WI vs AUS Mini Battle): वेस्ट इंडीज़ के कप्तान शाई होप और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लायन के बीच टक्कर बेहद दिलचस्प होगी. वहीं ट्रैविस हेड और अल्ज़ारी जोसेफ के बीच मिडिल ऑर्डर में जंग देखने लायक होगी. इसके अलावा युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और तेज़ गेंदबाज़ शमर जोसेफ के बीच की भिड़ंत भी निर्णायक हो सकती है.
वेस्ट इंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट 2025 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
वेवेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पहला टेस्ट मैच 25 जून (मंगलवार) से तीसरा टेस्ट मैच आज रात यानि 13 जुलाई(रविवार) से जमैका (Jamaica ) के सबीना पार्क, किंग्स्टन में भारतीय समयानुसार शाम 12:00 AM बजे से खेला जाएगा. मैच का टॉस शाम 11:30 PM को बजे होगा.
वेस्ट इंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
भारत में वेस्ट इंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट FanCode ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा. क्रिकेट फैंस मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी के ज़रिए इस रोमांचक मुकाबले का आनंद कहीं से भी उठा सकते हैं. दुर्भाग्यवश इसका प्रसारण टीवी पर उपलब्ध नहीं होगा.
वेस्ट इंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट 2025 मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन (WI vs AUS Probable Playing XI):
वेस्ट इंडीज़ राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: जॉन कैंपबेल, कीसी कार्टी, क्रैग ब्रैथवेट, रोस्टन चेज़ (कप्तान), ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स
ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, पैट कमिंस (कप्तान), ब्यू वेबस्टर, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड













QuickLY