ICC T20 World Cup 2026 Qualified Teams: टी20 विश्व कप के लिए अब तक इन 15 टीमों ने किया क्वालिफाई, देखिए भारत और श्रीलंका में होने वाले क्रिकेट महाकुंभ के लिए क्वालिफाइड टीमों की पूरी लिस्ट
आईसीसी क्रिकेट पुरुष टी20 विश्व कप (Photo Credit: X Formerly Twitter)

ICC T20 World Cup 2026 Qualified Teams: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह टूर्नामेंट बेहद खास होने वाला है. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में फरवरी और मार्च 2026 में होने जा रहे इस मेगा टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें भाग लेंगी. अब तक 15 टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं, जबकि शेष 5 टीमें क्षेत्रीय क्वालिफायर से तय होंगी. 2024 में सफल रहे टूर्नामेंट फॉर्मेट को बरकरार रखते हुए 2026 में भी 4 ग्रुपों में 5-5 टीमों के बीच मुकाबले होंगे, फिर सुपर-8 राउंड, सेमीफाइनल और फाइनल के जरिए चैंपियन का फैसला होगा. इटली क्रिकेट टीम ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई, जानिए कौन हैं जो बर्न्स की अगुवाई में इतिहास रचने वाली इटली के खिलाड़ी

भारत जहां 2024 का चैंपियन बनकर आया है, वहीं श्रीलंका 2014 का विजेता रह चुका है. दोनों देशों को पहले से ही मेज़बान होने के कारण क्वालिफिकेशन मिल गया था. इस लेख में जानते हैं अब तक क्वालिफाई करने वाली 15 टीमों के बारे में, जिन्होंने अपने प्रदर्शन, रैंकिंग या क्षेत्रीय टूर्नामेंट में जीत के दम पर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जगह बनाई है.

अब तक क्वालिफाई कर चुकी टीमोंं की लिस्ट:

टीम का नाम क्वालिफिकेशन का तरीका क्वालिफाई की तारीख सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भारत सह-मेजबान 16 नवंबर 2021 विजेता (2007, 2024)
श्रीलंका सह-मेजबान 16 नवंबर 2021 विजेता (2014)
अफगानिस्तान 2024 WC टॉप-7 17 जून 2024 सेमीफाइनल (2024)
ऑस्ट्रेलिया 2024 WC टॉप-7 17 जून 2024 विजेता (2021)
बांग्लादेश 2024 WC टॉप-7 17 जून 2024 सुपर 8 (2007, 2024)
इंग्लैंड 2024 WC टॉप-7 17 जून 2024 विजेता (2010, 2022)
दक्षिण अफ्रीका 2024 WC टॉप-7 17 जून 2024 उपविजेता (2024)
संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) 2024 WC टॉप-7 17 जून 2024 सुपर 8 (2024)
वेस्ट इंडीज 2024 WC टॉप-7 17 जून 2024 विजेता (2012, 2016)
आयरलैंड ICC T20I रैंकिंग 30 जून 2024 सुपर 8 (2009)
न्यूजीलैंड ICC T20I रैंकिंग 30 जून 2024 उपविजेता (2021)
पाकिस्तान ICC T20I रैंकिंग 30 जून 2024 विजेता (2009)
कनाडा अमेरिका क्वालिफायर 22 जून 2025 ग्रुप स्टेज (2024)
इटली यूरोप क्वालिफायर 11 जुलाई 2025 डेब्यू (पहली बार)
नीदरलैंड यूरोप क्वालिफायर 11 जुलाई 2025 सुपर 12 (2022)

इस बार क्या होगा खास:

  • इटली का डेब्यू: पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में इटली की एंट्री हुई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जो बर्न्स की कप्तानी में इटली ने इतिहास रच दिया.
  • अमेरिका का प्रभावशाली प्रदर्शन: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराकर अमेरिका ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. 2026 के लिए वह पहले ही क्वालिफाई कर चुका है.
  • कनाडा की वापसी: कनाडा ने अमेरिका क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाई है.
  • वेस्ट इंडीज की मजबूत वापसी: दो बार की चैंपियन टीम वेस्ट इंडीज ने भी अपने पुराने रंग में वापसी करते हुए 2026 टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है.

अब कौनसी टीमें बची हैं?

अब अंतिम पांच स्थानों के लिए अफ्रीका और एशिया/ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालिफायर खेले जाएंगे:

  • अफ्रीका क्वालिफायर (2 स्पॉट): 19 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 तक जिम्बाब्वे में होगा.

    शामिल टीमें: जिम्बाब्वे, नामीबिया, युगांडा, नाइजीरिया, केन्या, बोत्सवाना, मलावी, तंजानिया.

  • एशिया/EAP क्वालिफायर (3 स्पॉट): 1 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक ओमान में होगा.

    शामिल टीमें: नेपाल, ओमान, जापान, यूएई, पापुआ न्यू गिनी, मलेशिया, कुवैत, कतर, समोआ.

2026 टी20 वर्ल्ड कप अब तक 15 क्वालिफाइड टीमों के साथ बेहद रोमांचक और विविधतापूर्ण दिखाई दे रहा है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे दिग्गजों के साथ अमेरिका, इटली और कनाडा जैसी नई टीमों की उपस्थिति टूर्नामेंट को ग्लोबल रंग देने जा रही है. बाकी की 5 टीमों के चयन के साथ ही क्रिकेट का यह महायुद्ध और भी रोचक मोड़ लेगा.