'Baahubali The Epic': बाहुबली फिल्म का नाम सुनते ही भारतीय सिनेमा की सबसे ऐतिहासिक फिल्मों में से एक की याद आना स्वाभाविक है. इस मेगा ब्लॉकबस्टर को रिलीज हुए पूरे 10 साल हो चुके हैं और इस खास मौके पर डायरेक्टर एसएस राजामौली और प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा ने फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा अनाउंस किया है. मेकर्स ने ऐलान किया है कि ‘Baahubali The Epic’ नाम की दो पार्ट की संयुक्त फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. यह खास वर्जन फिल्म के दोनों पार्ट्स को एक नई सिनेमैटिक ट्रीटमेंट और नैरेटिव फ्लो के साथ जोड़कर पेश करेगा.
Baahubali ने न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े थे, बल्कि ग्लोबली भी दर्शकों के दिलों पर राज किया. शानदार विजुअल इफेक्ट्स, भव्य सेट्स, दमदार परफॉर्मेंस और दिलचस्प कहानी ने इस फ्रेंचाइजी को आइकॉनिक बना दिया. फिल्म की 10वीं एनिवर्सरी पर इस अनाउंसमेंट ने एक बार फिर Baahubali की दुनिया को चर्चा में ला दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह नई पेशकश भी उतना ही जादू चला पाती है या नहीं. फैंस के लिए इतना जरूर है कि 31 अक्टूबर 2025 को एक बार फिर सिनेमाघरों में बाहुबली का ऐतिहासिक अनुभव देखने को मिलेगा.
'बाहुबली' का बड़ा ऐलान:
View this post on Instagram
बिना किसी शक के कहा जा सकता है कि बाहुबली ने भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया था और अब 'Baahubali The Epic' की रिलीज से दर्शकों को फिर से वही महाकाव्य अनुभव सिनेमाघरों में देखने का मौका मिलेगा. इस स्पेशल एडिशन को लेकर फैंस की उम्मीदें पहले से ही काफी बढ़ चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भी इसका क्रेज साफ नजर आ रहा है. यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या नया इतिहास रचती है.













QuickLY