IND-W vs ENG-W 2025, Birmingham Weather Report: क्या भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला 5वें टी20 का खेल बिगड़ेगी बारिश? यहां जानें कैसा रहेगा बर्मिंघम के मौसम का हाल
एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम (Photo Credit:X@englandcricket)

England Women National Cricket Team vs India Women National Cricket Team, Birmingham Weather Report: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) का पाचवां और आखिरी मुकाबला 12 जुलाई(शनिवार) को बर्मिंघम (Birmingham ) के एजबेस्टन(Edgbaston) में खेला जाएगा. इस मैच में इंग्लैंड की कप्तान टैमी ब्यूमोंट और उनकी टीम पर जबरदस्त दबाव होगा, क्योंकि सीरीज़ पहले ही उनके हाथ से निकल चुकी है. घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा जरूर मिलेगा, लेकिन बल्लेबाज़ी यूनिट की अब तक की नाकामी चिंता का विषय है. डैनी वायट-हॉज और सोफिया डंकली की सलामी जोड़ी को इस बार आक्रामक और संयमित शुरुआत देनी होगी. मिडिल ऑर्डर की अस्थिरता के बीच ब्यूमोंट, ऐलिस कैप्सी और एमी जोन्स पर बड़ी साझेदारियों की जिम्मेदारी होगी. वहीं, चार्लोट डीन और पेज स्कोलफील्ड निचले क्रम में अहम योगदान दे सकती हैं. गेंदबाज़ी में लॉरेन बेल और लॉरेन फिलर से इंग्लैंड को शुरुआती विकेटों की उम्मीद होगी, जबकि स्पिन जोड़ी सोफी एक्लेस्टन और चार्लोट डीन को बीच के ओवरों में रन रोकने की जिम्मेदारी मिलेगी. पांचवें टी20 में भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला होगी कांटे की टक्कर, यहां जानिए कैसे चुने बेस्ट माय11सर्किल फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

दूसरी ओर, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम आत्मविश्वास से भरपूर है. सीरीज़ में अब तक के प्रदर्शन ने सभी को चौंकाया है, खासकर भारत की निरंतरता और संयम ने उन्हें जीत दिलाई है. स्मृति मंधाना बेहतरीन फॉर्म में हैं और शैफाली वर्मा के साथ मिलकर आक्रामक शुरुआत देने का दम रखती हैं. मिडिल ऑर्डर में जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत और अमनजोत कौर की मौजूदगी से बल्लेबाज़ी बेहद मजबूत दिखती है, जबकि ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा फिनिशिंग रोल बखूबी निभा रही हैं. गेंदबाज़ी में पिछले मैच में चमक बिखेरने वाली श्री चरनी से एक बार फिर शुरुआती विकेटों की उम्मीद होगी, वहीं दीप्ति शर्मा, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी पारी के बीच के ओवरों में रन रोकने का काम करेंगी. स्नेह राणा और हरमनप्रीत कौर की मौजूदगी से गेंदबाज़ी यूनिट और भी संतुलित हो जाती है, जो इंग्लैंड के लिए चुनौती बन सकती है.

 बर्मिंघम का मौसम का हाल(Birmingham Weather Report)

12 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला टी20 मुकाबले के दौरान मौसम कुछ हद तक बादलों से घिरा रहेगा. तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस (72 डिग्री फारेनहाइट) रहने की उम्मीद है. शाम के समय हल्की फुहारें पड़ सकती हैं, जिससे मैदान थोड़ा नम महसूस हो सकता है, लेकिन कुल मिलाकर मौसम सुहावना और खेलने योग्य बना रहेगा. एजबेस्टन की पिच संतुलित मानी जाती है. यह शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों को मूवमेंट देती है, जबकि मैच के मध्य में संयमित बल्लेबाज़ी को इनाम मिलता है और अंतिम चरण में स्पिन गेंदबाज़ों को भी मदद मिलती.