IND-W vs ENG-W 5th T20I 2025 My11Circle Team Prediction: पांचवें टी20 में भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला होगी कांटे की टक्कर, यहां जानिए कैसे चुने बेस्ट माय11सर्किल फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England Women National Cricket Team vs India Women National Cricket Team My11Circle Team Prediction: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) का पाचवां और आखिरी मुकाबला 12 जुलाई(शनिवार) को बर्मिंघम (Birmingham ) के एजबेस्टन(Edgbaston) में खेला जाएगा. भारत इस सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है और ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले गए पिछले मैच में शानदार छह विकेट से जीत दर्ज की थी. यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की सरज़मीं पर कोई टी20I सीरीज जीती है, जिससे टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है और वे इस सकारात्मक लय को बरकरार रखते हुए अंतिम मुकाबले में भी जीत के इरादे से उतरेंगी. आखिरी टी20 में इंग्लैंड महिला बनाम भारतीय महिला होगा रोमांचक मुकाबला, जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल्स और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

वहीं इंग्लैंड महिला टीम के लिए यह सीरीज कुछ खास नहीं रही है. चोटों की मार और प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के चलते टीम लय में नहीं दिखी, और सीरीज पहले ही गंवा चुकी है. ऐसे में इंग्लैंड की नजर अब अंतिम टी20 मुकाबले को जीतकर सम्मान की वापसी पर होगी. टीम हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज का समापन सकारात्मक नोट पर करना चाहेगी.

इंग्लैंड महिला बनाम भारतीय महिला 5वें टी20 2025 मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: सोफिया डंकले, डेनियल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेट कीपर), पैगे स्कोल्फील्ड, सोफी एक्लेस्टोन, इस्सी वोंग, चार्लोट डीन, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल

भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चरणी

IND-W बनाम ENG-W 5वें टी20 2025 मैच माय11सर्किल टीम प्रेडिक्शन : विकेट-कीपर - ऋचा घोष (IND-W) को भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला मैच की फैंटेसी टीम में विकेट-कीपर के रूप में लिया जा सकता है.

IND-W बनाम ENG-W 5वें टी20 2025 मैच माय11सर्किल टीम प्रेडिक्शन: बल्लेबाज- स्मृति मंधाना (IND-W), जेमिमा रोड्रिग्स (IND-W), शैफाली वर्मा (IND-W), सोफिया डंकले (ENG-W) को भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला मैच की फैंटेसी टीम में बल्लेबाज के तौर पर जोड़ सकते हैं.

IND-W बनाम ENG-W 5वें टी20 2025 मैच माय11सर्किल प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर - दीप्ति शर्मा (IND-W), अमनजोत कौर (IND-W) भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला मैच की फैंटेसी टीम में ऑलराउंडर हो सकती हैं.

IND-W बनाम ENG-W 5वें टी20 2025 मैच माय11सर्किल टीम प्रेडिक्शन: गेंदबाज़ - लॉरेन बेल (ENG-W), सोफी एक्लेस्टोन (ENG-W), श्री चरणी (IND-W), अरुंधति रेड्डी (IND-W) भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला मैच की फैंटेसी टीम में गेंदबाजी आक्रमण संभाल सकती हैं.

IND-W बनाम ENG-W 5वें टी20 2025 मैच माय11सर्किल टीम प्रेडिक्शन:  ऋचा घोष (IND-W), स्मृति मंधाना (IND-W), जेमिमा रोड्रिग्स (IND-W), शैफाली वर्मा (IND-W), सोफिया डंकले (ENG-W), दीप्ति शर्मा (IND-W), अमनजोत कौर (IND-W), लॉरेन बेल (ENG-W), सोफी एक्लेस्टोन (ENG-W), श्री चरणी (IND-W), अरुंधति रेड्डी (IND-W)

भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला 5वें टी20 2025 मैच की माय11सर्किल फैंटेसी टीम के कप्तान के रूप में स्मृति मंधाना (IND-W) को जबकि सोफिया डंकले (ENG-W) को उप-कप्तान के रूप में चुना जा सकता है.