England Women National Cricket Team vs India Women National Cricket Team Preview: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) का पाचवां और आखिरी मुकाबला 12 जुलाई(शनिवार) को बर्मिंघम (Birmingham ) के एजबेस्टन(Edgbaston) में खेला जाएगा. भारत इस सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है और ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले गए पिछले मैच में शानदार छह विकेट से जीत दर्ज की थी. यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की सरज़मीं पर कोई टी20I सीरीज जीती है, जिससे टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है और वे इस सकारात्मक लय को बरकरार रखते हुए अंतिम मुकाबले में भी जीत के इरादे से उतरेंगी. टी20 विश्व कप के लिए अब तक इन 15 टीमों ने किया क्वालिफाई, देखिए भारत और श्रीलंका में होने वाले क्रिकेट महाकुंभ के लिए क्वालिफाइड टीमों की पूरी लिस्ट
वहीं इंग्लैंड महिला टीम के लिए यह सीरीज कुछ खास नहीं रही है. चोटों की मार और प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के चलते टीम लय में नहीं दिखी, और सीरीज पहले ही गंवा चुकी है. ऐसे में इंग्लैंड की नजर अब अंतिम टी20 मुकाबले को जीतकर सम्मान की वापसी पर होगी. टीम हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज का समापन सकारात्मक नोट पर करना चाहेगी.
इंग्लैंड महिला बनाम भारतीय महिला हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND-W vs ENG-W Head To Head): टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अभी तक कुल 34 टी 20 मुकाबले खेले गए हैं, इस दौरान इंग्लैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. इंग्लैंड की टीम की टीम ने 23 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, टीम इंडिया को महज 11 मैचों में जीत नसीब हुई हैं. इस तरह से भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है. लेकिन टीम इंडिया इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर ली.
इंग्लैंड महिला बनाम भारतीय महिला 5वें टी20 2025 मुकाबले के लिए मुख्य खिलाड़ी (IND-W vs ENG-W Key Players To Watch Out): डेनिएल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, श्री चरणी ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दूसरे को कर सकते है परेशान (ENG-W vs IND-W Mini Battle): टीम इंडिया की कप्तान स्मृति मंधाना और इंग्लैंड की स्टार गेंदबाज इस्सी वोंग के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं, डेनियल व्याट-हॉज और दीप्ति शर्मा के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास कई प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है.
इंग्लैंड महिला बनाम भारतीय महिला 5वां टी20 2025 मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?
इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) का पाचवां और आखिरी मुकाबला 12 जुलाई(शनिवार) को बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारतीय समयानुसार शाम 11:05 PM से बजे जाएगा. जिसका टॉस 10:35 PM को होगा.
इंग्लैंड महिला बनाम भारतीय महिला 5वें टी20 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
भारत में इंग्लैंड महिला टीम बनाम भारतीय महिला टीम के बीच चौथा टी20 मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव और FanCode ऍप पर की जाएगी. इसके लिए आपके पास वैलिड सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है.
जानिए कैसा रहेगा बर्मिंघ के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड का पिच रिपोर्ट?
एजबेस्टन की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, जहां शुरुआती दौर में गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती. सपाट सतह पर अगर बल्लेबाज अच्छी शुरुआत कर लें तो वे बड़े स्कोर बना सकते हैं. वहीं गेंदबाजों को लय में आने में समय लगता है और उन्हें विकेट निकालने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है.
इंग्लैंड महिला बनाम भारतीय महिला 5वें टी20 2025 मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: सोफिया डंकले, डेनियल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेट कीपर), पैगे स्कोल्फील्ड, सोफी एक्लेस्टोन, इस्सी वोंग, चार्लोट डीन, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल
भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चरणी













QuickLY