Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन में कर सकते हैं मुफ्त यात्रा? भारतीय रेलवे ने दिया ये जवाब
Rail (img: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: महाकुंभ मेले 2025 को लेकर हाल ही में यह दावा किया जा रहा था कि यात्री इस दौरान  मुफ्त रेल यात्रा कर सकेंगे. लेकिन भारतीय रेलवे ने इन सभी रिपोर्टों को "आधारहीन और भ्रामक" करार देते हुए पूरी तरह खारिज कर दिया है. भारतीय रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया, "यह ध्यान में आया है कि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति दी जाएगी. भारतीय रेलवे स्पष्ट रूप से इन दावों को खारिज करता है क्योंकि यह पूरी तरह आधारहीन और भ्रामक हैं."

अलौकिक, अद्भुत और अकल्पनीय होगा पृथ्वी का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ-2025! जानें योगी सरकार के महाकुंभ को डिजिटल बनाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में, जहां डुबकियां लगाकर पुण्य कमाएंगे 45 करोड़ श्रद्धालु!

रेलवे ने यह भी याद दिलाया कि बिना वैध टिकट के यात्रा करना "सख्त मना" है और यह दंडनीय अपराध है. बयान में कहा गया, "महाकुंभ मेला या किसी अन्य अवसर पर मुफ्त यात्रा की कोई व्यवस्था नहीं है." रेलवे ने आगे बताया कि मेले के दौरान बढ़ी हुई यात्री संख्या को संभालने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जा रहे हैं.

रेलवे के अनुसार, "विशेष होल्डिंग क्षेत्र, अतिरिक्त टिकट काउंटर, और अन्य आवश्यक सुविधाओं सहित पर्याप्त प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि मेले के दौरान यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव हो."

इस बीच, उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि कांत त्रिपाठी ने जानकारी दी कि प्रयागराज में यातायात को सुगम बनाने के लिए 21 लेवल-क्रॉसिंग गेट्स को हटाया जा रहा है. इस परियोजना पर करीब 450 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "21 लेवल-क्रॉसिंग गेट्स को हटाया जा रहा है. इनमें से 15 गेट्स तैयार हो चुके हैं और बाकी दिसंबर तक तैयार हो जाएंगे."

भक्तों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 फरवरी से महाकुंभ लगने जा रहा है, जिसको लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के लिए भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रबंध किए हैं. भीड़ प्रबंधन के लिए प्रयागराज में अमेरिकी "बाल्म ब्लड" और इंग्लैंड के "थ्रो ब्रीड" जैसे विदेशी घोड़ों के साथ-साथ भारतीय नस्ल के घोड़ों को भी तैनात किया जाएगा.

कुंभ मेले की माउंटेड पुलिस के निरीक्षक प्रेम बाबू ने बताया, "महाकुंभ में नागरिकों की सुरक्षा के लिए 130 घोड़ों की तैनाती की जाएगी. अभी तक 70 घोड़े यहां आ चुके हैं. इनमें चार अमेरिकी बाल्म ब्लड नस्ल के घोड़े शामिल हैं."

उन्होंने यह भी बताया कि इन घोड़ों को छह महीने की कठोर ट्रेनिंग दी जाती है ताकि ये भीड़भाड़ वाले इलाकों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. बाबू ने कहा, "इन विदेशी नस्ल के घोड़ों की दृष्टि और मानसिक क्षमता बेहतर होती है, जो सवार को क्षेत्र की निगरानी में मदद करती है."