
भारतीय रेल मंत्रालय ने छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 351वीं वर्षगांठ के अवसर पर 'भारत गौरव' विशेष पर्यटक ट्रेन शुरू की है. इसे मुंबई में 9 जून 2025 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह आयोजन शिवाजी महाराज के 351वें राज्याभिषेक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया.
सीएम फडणवीस ने पीएम मोदी-रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का किया धन्यवाद
इस खास मौके पर प्रदेश के सीएम फडणवीस ने "शिव राज्याभिषेक दिवस" पर प्रदेश की जनता को को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि 351 साल पहले छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदवी स्वराज की स्थापना की थी. यह ट्रेन 5 रात और 6 दिन की यात्रा में शिवाजी महाराज से जुड़े प्रमुख स्थानों पर ले जाएगी. इस ट्रेन को शुरू करने को लेकर सीएम फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया. यह भी पढ़े: Shivrajyabhishek Diwas 2025 Quotes: शिवराज्याभिषेक दिवस पर शिवाजी महाराज के ये कोट्स भेजकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करें!
सीएम फडणवीस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
#WATCH | Mumbai | Maharashtra CM Devendra Fadnavis flags off Bharat Gaurav Special tourist train for the Chhatrapati Shivaji Maharaj circuit pic.twitter.com/OUqxK03nY6
— ANI (@ANI) June 9, 2025
ट्रेन पूरी तरह से बुक
ट्रेन अपनी पहली यात्रा में 100% बुक हो चुकी है, जिसमें 710 यात्री शामिल हैं और 80% यात्री 40 वर्ष से कम आयु के हैं, जो युवाओं की इतिहास के प्रति रुचि को दर्शाता है.
मध्य रेलवे के CPRO डॉ. स्वप्निल डी. नीला की प्रतिक्रिया
इस खास मौके पर मध्य रेलवे के CPRO डॉ. स्वप्निल डी. नीला ने कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज भारत गौरव ट्रेन का CSMT से शुभारंभ गर्व की बात है, खासकर आज जब हम शिवाजी महाराज के 351वें राज्याभिषेक का उत्सव मना रहे हैं.
ट्रेन में 710 यात्री सवार
CPRO डॉ. स्वप्निल डी. नीला ने बताया कि यह ट्रेन 710 यात्रियों को उन ऐतिहासिक स्थानों पर ले जा रही है, जहां शिवाजी महाराज के महत्वपूर्ण कार्य हुए। यह ट्रेन यात्रियों को शिवाजी महाराज के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त करने और मराठा साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास को करीब से जानने का अवसर प्रदान करती है