Fact Check: क्या फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल की जगह 1 जुलाई से होगा शुरू? वायरल खबर पर वित्त मंत्रालय ने दी सफाई
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credit: Twitter/Finance Ministry)

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते 21 दिन का लॉकडाउन जारी है. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा. इस बीच ऐसी खबरें आने लगी थी जिनमें दावा दिया जा रहा था कि केंद्र सरकार ने चालू फाइनेंशियल ईयर (Financial Year) को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है. इसके अनुसार अब चालू फाइनेंशियल ईयर 31 मार्च 2020 की जगह 30 जून 2020 को खत्म होगा. केंद्र ने अब इस बारे में स्पष्टीकरण जारी कर दिया है. वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने इस खबर को पूरी तरह से झूठ और गलत बताया है.

केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नया वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 अप्रैल 2020 को ही शुरू होगा. दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स में दावा किया गया था कि केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष को अगले 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है. यह भी पढ़ें- Coronavirus: अप्रैल में देश लागू हो सकता है आपातकाल? वायरल मैसेज का भारतीय सेना ने किया खंडन. 

वित्त मंत्रालय ने किया खंडन-

पूरे मामले में वित्त मंत्रालय ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, मीडिया के कुछ वर्गों में फेक न्यूज चल रही हैं कि वित्तीय वर्ष बढ़ा दिया गया है. भारत सरकार द्वारा 30 मार्च 2020 को भारतीय स्टैम्प अधिनियम में किए गए कुछ अन्य संशोधनों के संबंध में जारी की गई एक अधिसूचना को गलत बताया जा रहा है.

Fact check

Fact Check: क्या फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल की जगह 1 जुलाई से होगा शुरू? वायरल खबर पर वित्त मंत्रालय ने दी सफाई
Claim :

चालू फाइनेंशियल ईयर 31 मार्च 2020 की जगह 30 जून 2020 को खत्म होगा. फाइनेंशियल ईयर को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है.

Conclusion :

केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नया वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 अप्रैल 2020 को ही शुरू होगा.

Full of Trash
Clean