कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग को लेकर इस समय पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. इन दिनों लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वे लॉकडाउन के दौरान घरों से न निकलें और सामजिक दूरी बनाए रखें. लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार भी गर्म है. आए दिन सैकड़ों अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं. ऐसे ही एक अफवाहों को भारतीय सेना ने खारिज किया है. सोमवार को भारतीय सेना (Indian Army) ने आपातकाल (Emergency) लगाए जाने और देशभर में आर्मी तैनात किए जाने को लेकर सोशल मीडिया में चल रहे मैसेज को एकदम गलत बताया है.
भारतीय सेना की ओर से कहा गया है, एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस मैसेज में कहा गया है कि अप्रैल के मध्य में आपातकाल की घोषणा कर दी जाएगी और भारतीय सेना को तैनात किया जाएगा. यह मैसेज पूरी तरह से फेक और दुर्भावनापूर्ण है. हम स्पष्ट करते हैं कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. यह भी पढ़ें- कोविड-19 पर घबराहट के बावजूद लोगों का मोदी सरकार पर भरोसा कायम: सर्वे.
भारतीय सेना ने खबर को बताया फेक-
Fake & malicious messages are circulating on social media about likely declaration of emergency in mid-April & employment of Indian Army, veterans, National Cadet Corps and National Service Scheme to assist the civil admn. It's clarified that this is absolutely fake: Indian Army pic.twitter.com/CTM1SOpVBy
— ANI (@ANI) March 30, 2020
इससे पहले सोशल मीडिया के एक पोस्ट में दावा किया गया था कि सेना को सामूहिक दाह संस्कार के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. विदेश की तस्वीरों का हवाला देते हुए इस पोस्ट में कहा गया कि भारत में भी सेना को ऐसी स्थिति के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. बाद में सेना के प्रवक्ता ने इसे झूठा और गलत बताया.
भारत में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 1071 हो गई है. जिसमें 942 सक्रिय मामले, 99 डिस्चार्ज हुए. कोरोना वायरस से अबतक देश में 30 लोगों की मौत हुई.
Fact check
अप्रैल में देश में लगेगा आपातकाल
भारतीय सेना ने इस खबर का खंडन किया है. देश में कोई आपातकाल नहीं लगने वाला है.