
Bihar Board Exam Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार में 12वीं के परिणाम मंगलवार को जारी कर दिए. वैशाली जिले के हाजीपुर की रोशनी कुमारी कॉमर्स में स्टेट टॉपर बनी है. रोशनी के पिता ऑटो ड्राइवर है. इस ख़ुशी के मौके पर रोशनी के पिता ने सभी को मिठाई खिलाई. रोशनी की घर की हालत ठीक नहीं है.
आर्थिक परेशानी हमेशा रहती है. उसके बावजूद इस मुश्किल हालातों में रोशनी ने पढ़ाई करके बिहार और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @ANI के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Declared: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, @interresult2025.com और @interbiharboard.com पर चेक करें परिणाम; VIDEO
बिहार में ऑटो ड्राइवर की बेटी ने 12वीं की परीक्षा में किया टॉप
#WATCH | Hajipur, Bihar: Roshni Kumari, daughter of an auto driver from Vaishali district, topped state’s class 12 board exams in the commerce stream pic.twitter.com/oIdCTqLlJE
— ANI (@ANI) March 25, 2025
रोशनी ने गांव में की शुरुवाती पढ़ाई
जानकारी के मुताबिक़ रोशनी ने अपनी पूरी पढ़ाई गांव में ही की. प्राथमिक शिक्षा काशीपुर चकबीबी स्कूल से पूरी की. मैट्रिक चांदपुरा हाई स्कूल से और इंटर की पढ़ाई हाजीपुर के जमुनीलाल कॉलेज से पूरी की. तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी रोशनी अपने परिवार की उम्मीद रही हैं. रोशनी का कहना है की घर में आर्थिक परेशानी के बावजूद उसके माता पिता ने उसका सपोर्ट किया.
रोशनी बनना चाहती है सीए
जो सभी साधन होने के बावजूद भी दूसरों को अपनी असफलता का जिम्मेदार मानते है. ऐसे लोगों के लिए रोशनी एक आइडल है. रोशनी का सपना है की वह सीए बने. रोशनी की इस सफलता के बाद गांव के लोग भी उसे बधाई देने के लिए पहुंच रहे है.