Heavy Rain in Madhya Pradesh: देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. छत्तीसगढ़ समेत मध्य प्रदेश में भी हालात काफी खराब है. बारिश के कारण कई जगहों पर पुल टूटने की खबरें भी सामने आई है. मध्य प्रदेश के चित्रकूट में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए है. राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. विशेषकर मंडला और चित्रकूट जिलों में हालात बेहद गंभीर हैं.मंडला जिले में बारिश से जुड़ी घटनाओं ने अब तक 7 लोगों की जान ले ली है, जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं.जिला प्रशासन और राहत दल लगातार खोजबीन में जुटे हुए हैं.
यह जिला सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक बन गया है. शहर का वीडियो सामने आया है. जहांपर सड़क से नदी के जैसे पानी बह रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeatherMonitors नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Madhya Pradesh Heavy Rain: मध्य प्रदेश में मानसून का कहर! श्योपुर में लगातार बारिश के कारण कई वाहन हुए जलमग्न, कई इलाके पानी में डूबे;VIDEO
चित्रकूट में बारिश का कहर
Happening now: Heavy rainfall has led to the Mandakini River overflowing, causing severe flooding in Chitrakoot, Madhya Pradesh, india.
Rescue teams are on-site, but conditions are worsening.
Shops and homes completely flooded.
Matgajendra Nath Temple stairs are underwater. pic.twitter.com/DmXGl0cL0G
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) July 12, 2025
चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर
चित्रकूट में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण मंदाकिनी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. नदी का पानी आसपास के रिहायशी इलाकों और मंदिरों के घाटों में घुस गया है, जिससे रामघाट, भरतघाट जैसे प्रमुख स्थल जलमग्न हो चुके हैं.
श्रद्धालु बाढ़ में फंसे
चित्रकूट में दर्शन के लिए आए कई श्रद्धालु बाढ़ में फंस गए थे. स्थानीय निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया और अपने घरों की छतों पर शरण दी.यह मानवीय पहल संकट की घड़ी में बड़ी राहत बनकर सामने आई.
एसडीआरएफ और प्रशासन अलर्ट
एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के लिए तैनात हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और आवश्यक सहायता जैसे भोजन और पानी की व्यवस्था की जा रही है.सभी घाटों पर रेस्क्यू टीमें तैनात कर दी गई हैं और दुकानदारों व नागरिकों को सतर्क रहने को कहा गया है.










QuickLY