मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मानकुवा गांव में एक तेंदुआ खेत के कुएं में जा गिरा.जब गांव के लोगों ने इसे देखा तो गांव में हंगामा मच गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही गांव के दुसरे लोगों को मिली. कुएं के पास लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुए को कुएं से रेस्क्यू किया.घटना सुबह की है जब गांव के कुछ लोग खेतों की ओर जा रहे थे. तभी एक गहरे कुएं से अजीब सी आवाजें सुनाई दीं.जब एक व्यक्ति ने अंदर झांककर देखा तो पता चला कि वहां एक तेंदुआ फंसा हुआ है.
जानवर की दहाड़ सुनकर गांव में सनसनी फैल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: तेंदुए का बच्चा पंचायत भवन के शौचालय में घुसा, वन विभाग की टीम ने किया मौके से रेस्क्यू, इटावा के ददरा गांव में देखने के लिए जुटी ग्रामीणों की भीड़
तेंदुआ कुएं में गिरा
उत्तर प्रदेश | मुरादाबाद में खेत में बने कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग ने कई घंटों के रेस्क्यू के बाद पाई सफलता#UttarPradesh #Moradabad #ViralVideo #Leopard pic.twitter.com/LMSiGS0z7C
— Vistaar News (@VistaarNews) July 12, 2025
वन विभाग को दी जानकारी
तेंदुए को कुएं में देख ग्रामीण घबरा तो गए, लेकिन उन्होंने समझदारी दिखाते हुए तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. बताया गया कि तेंदुआ रात में भटकते हुए कुएं में गिरा था, जो खेत की सिंचाई के लिए बना था. तेंदुए की उम्र करीब 7–8 महीने बताई जा रही है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में तेंदुए को निकाला बाहर
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरी सुरक्षा के साथ बचाव अभियान शुरू किया गया. चूंकि कुआं काफी गहरा था, इसलिए तेंदुए को बाहर निकालना आसान नहीं था. कई घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया.रेस्क्यू के बाद तेंदुए को मुरादाबाद के डियर पार्क में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उसे सुरक्षित वातावरण में रखा गया है.













QuickLY