VIDEO: तेंदुए का बच्चा पंचायत भवन के शौचालय में घुसा, वन विभाग की टीम ने किया मौके से रेस्क्यू, इटावा के ददरा गांव में देखने के लिए जुटी ग्रामीणों की भीड़
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

इटावा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में चकरनगर थाने के ददरा गांव में स्कूल के पास के पंचायत भवन में एक तेंदुए का बच्चा मिलने से हड़कंप मच गया. स्कूल के बच्चों ने इसे देखा तो ये पंचायत भवन शौचालय में छिप गया. इसके शौचालय में छिपते ही बच्चों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद गांव के सभी लोग मौके पर इस तेंदुए को देखने के लिए पहुंचे. बताया जा रहा है की जब पंचायत भवन के पास बने स्कूल के बच्चे जब ब्रेक के दौरान खेलने के लिए पंचायत भवन परिसर में पहुंचे तो देखा कि शौचालय में तेंदुआ बैठा हुआ है. बच्चों को आता देख तेंदुआ गुर्राने लगा.

तेंदुए को देखकर बच्चे डर गए और दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद गांव के लोगों को सूचना दी गई. इसके बाद स्कूल के शिक्षक और गांव के लोगों को बुलाया गया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना सफारी के अधिकारियों को दी. सूचना के बाद सफारी की टीम पंचायत भवन परिसर में पहुंची और तेंदुए का रेस्क्यू किया. तेंदुआ मिलने से लोगों में दहशत है. तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Leopard Scare in Indore: देवगुराड़िया के मानसरोवर कॉलोनी में तेंदुए को घूमते हुए देखा गया, स्थानीय लोगों में दहशत- Video

पंचायत भवन के शौचालय में घुसा तेंदुए का बच्चा

तेंदुए को देखने के लिए लगी ग्रामीणों की भीड़

तेंदुए के मिलने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी, लोग इसे देखने के लिए बड़ी तादाद में पंचायत भवन के सामने पहुंच गए. हालांकि लोगों के मन में डर भी था. गनीमत है कि ये जल्द ही स्कूल के बच्चों को दिखाई दिया.

सफारी की टीम ने किया रेस्क्यू

इस घटना के बाद एसडीएम समेत कई अधिकारी गांव पहुंचे और इसके साथ ही वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इसकी जानकारी सफारी टीम को दी गई और तेंदुए के बच्चे को गांव से रेस्क्यू किया गया. बच्चे को पिंजरे में बंद करके ले जाया गया.