VIDEO: ट्रेन के नीचे आई महिला, लेटकर बचाई खुद की जान, सोलापुर की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Rail (img: Wikimedia Commons)

सोलापुर, महाराष्ट्र: कई बार ऐसे वीडियो सामने आते है,जहांपर लोग ट्रेन के नीचे गिर जाते है, बावजूद इसके उनकी जान बच जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक महिला ट्रेन के नीचे गिर गई. ये घटना सोलापुर रेलवे स्टेशन की है. बताया जा रहा है कि महिला जब पटरी पर गिरी तब सामने से मालगाड़ी आ रही थी, जिसके कारण सफाई कामगार महेश शिंदे ने महिला को नीचे सोने के लिए आवाज लगाई और महिला ट्रेन के जाने तक मालगाड़ी के नीचे सोई रही.

जिसके कारण महिला की जान बच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस न्यूज़ को और वीडियो को सोशल मीडिया एक्स '@LokshahiMarathi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: चमत्कार! महिला के ऊपर से निकल गई पूरी ट्रेन, खरोंच तक नहीं आई, नीचे लेटी रही, मथुरा का सांस रोक देनेवाला वीडियो आया सामने

ट्रेन के नीचे आई महिला

महिला मानसिक बीमार थी

बताया जा रहा है ये महिला मानसिक बीमार थी और सुबह ट्रेन के नीचे ही बैठ गई. इसी दौरान मालगाड़ी शुरू हो गई. इस दौरान महिला काफी घबरा गई. सफाई कामगार महेश शिंदे ने उसे आवाज लगाकर वही सोने के लिए कहा और महिला ने वैसे ही किया. जिसके कारण महिला की जान बची. इसके बाद बाद ट्रेन जब चली गई तो महिला बाहर निकल आई.

पहले भी सामने आई है ऐसी घटनाएं

बता दें की इससे पहले भी कई महिलाएं ट्रेन के नीचे गिर चुकी है और नीचे ही सोयें रहने की वजह से उनकी जान भी बची है. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने भी आएं थे.