सातारा, महाराष्ट्र: अभी मानसून शुरू है. ऐसे में लोग वाटरफॉल, नदियां और तालाबों के पास घूमने जा रहे है. घूमने जानेवाले लोगों के साथ कई हादसों की घटनाएं भी सामने आ रही है. ऐसा ही एक हादसा महाराष्ट्र के सातारा जिले से सामने आया है. सातारा के पाटन तहसील के फेमस रिवर्स वाटरफॉल में ये हादसा सामने आया है. बताया जा रहा है की जब फ़ोटो निकालने के दौरान सभी दोस्त इकठ्ठा हुए, तब कार सवार साहिल जाधव कार में ही बैठा था और कार से स्टंट कर रहा था. इसी दौरान कार फिसलकर 300 फीट खाई में जा गिरी. इस हादसे में साहिल गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आई है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @pulse_pune नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: सोशल मीडिया की सनक! सेल्फी के चक्कर में 100 फीट नीचे खाई में गिरी लड़की, देखें हादसे का वीडियो
कार खाई में गिरी
Car Plunges 300 Feet Into Gorge Near Satara's Reverse Waterfall — Driver Critically Injured (VIDEO) https://t.co/d5b4OMCp0s pic.twitter.com/6ouvI1fjEy
— Pune Pulse (@pulse_pune) July 10, 2025
वीडियो बनाते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक़ पांचों दोस्त कराड से साडवाघापुर के रिवर्स वॉटरफॉल घूमने आए थे.टेबल पॉइंट के पास सभी चार दोस्त गाड़ी से उतरकर फोटो लेने लगे, जबकि साहिल कार में ही बैठा था और कार से स्टंट करने लगा. उसी दौरान कार के टायर भीगी घास पर फिसल गए, जिससे कार खाई में गिर गई.
राहत कार्य में छात्रों ने की मदद
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक अविनाश कवठेकर और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची. सुरुल स्थित किंगमेकर अकॅडमी के छात्रों की मदद से साहिल को खाई से बाहर निकाला गया. उसे तुरंत कराड के सह्याद्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.पुलिस ने पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासतौर पर टेबल पॉइंट जैसे खतरनाक स्थानों पर फोटो खींचते समय."यह इलाका दोनों ओर से गहरी घाटियों से घिरा हुआ है. यहां रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा हो सकती है.












QuickLY