Hyderabad Shocker: हैदराबाद के एक अपार्मेंटमेंट में  लिफ्ट के शाफ्ट में फंसा 6 साल का बच्चा, हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में फैला मातम
(Photo Credits: Archived, edited, symbolic images)

हैदराबाद, तेलंगाना: हैदराबाद में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक 6 साल का बच्चा लिफ्ट के दरवाजे और दीवार में फंस गया था. जिसके कारण वह काफी घायल हो गया था. उसे हॉस्पिटल ले जाया  गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है की बच्चे को लिफ्ट से बचाया गया था और इसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था.

लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और परिवार में मातम फ़ैल गया है. ये घटना मसाब टैंक परिसर के एक अपार्टमेंट की है.ये भी पढ़े:Hyderabad Shocker: हैदराबाद में डेंटल प्रोसीजर के दौरान कारोबारी की मौत, अगले महीने होनी थी शादी

दो घंटो से ज्यादा समय तक बच्चा फंसा रहा

मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चा शुक्रवार को मसाब टैंक इलाके में लिफ्ट के शाफ्ट में फंस गया था. इसके बाद वह दो घंटे से ज्यादा समय तक पहली मंजिल के पास फंसा रहा. हैदराबाद हैदराबाद डिजास्टर रिस्पांस ,प्रॉपर्टी प्रोटेक्शन एजेंसी और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने गैस कटर का उपयोग करके लिफ्ट के फ्रेम और फर्श के स्लैब को काटा और बच्चे को को बाहर निकाला.

हॉस्पिटल में हुई बच्चे की मौत

बताया जा रहा है कि लिफ्ट से बच्चे को बचाकर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.डॉक्टर ने बताया कि दो घंटे से अधिक समय तक फंसे रहने के कारण बच्चे का दम घुट गया था. इस घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चा अपने दादा के साथ अपार्टमेंट परिसर में एक रिश्तेदार से मिलने गया था. वह ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट में दाखिल हुआ. लेकिन दरवाजा बंद होने से पहले ही लिफ्ट ऊपर जाने लगी और बच्चा बाहर निकलने के प्रयास में लिफ्ट और दीवार के बीच फंस गया.