Hyderabad Shocker: हैदराबाद में डेंटल प्रोसीजर के दौरान कारोबारी की मौत, अगले महीने होनी थी शादी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

हैदराबाद, 20 फरवरी: हैदराबाद में 32-वर्षीय कारोबारी की यहां एक निजी दंत चिकित्सालय में कथित तौर पर कॉस्मेटिक दंत चिकित्सा प्रक्रिया के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कारोबारी की हाल में सगाई हुई थी और अगले महीने शादी होनी थी, जिसके चलते वह यह उपचार कराने दंत चिकित्सालय पहुंचा था. इसने बताया कि वह ‘स्माइल डिजाइनिंग’ नामक एक प्रक्रिया के लिए 16 फरवरी को क्लिनिक आया था.

पुलिस के मुताबिक, इस प्रक्रिया के हिस्से के रूप में कारोबारी को बेहोश करने के लिए एनेस्थीसिया दिया गया, जिसके बाद उसने दर्द की शिकायत की तथा दंत चिकित्सकों द्वारा गोलियां दी गईं. बाद में उसने पेट दर्द की शिकायत की और शौचालय गया, जहां वह बेहोश होकर गिर गया. जुबली हिल्स पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े:  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ‘पैराग्लाइडिंग’ दुर्घटना में हैदराबाद के पर्यटक की मौत, पायलट गिरफ्तार

मृतक के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि एनेस्थीसिया की अधिक खुराक और दंत चिकित्सक की लापरवाही के कारण उसके बेटे की मौत हुई. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर दंत चिकित्सालय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि दंत चिकित्सकों ने अपनी ओर से किसी भी लापरवाही से इनकार किया. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)