VIDEO: चमत्कार! महिला के ऊपर से निकल गई पूरी ट्रेन, खरोंच तक नहीं आई, नीचे लेटी रही, मथुरा का सांस रोक देनेवाला वीडियो आया सामने
Credit-(X,@press98783)

मथुरा, उत्तर प्रदेश: मथुरा के जंक्शन से एक सांस रोक देनेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक महिला के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर जाती है, लेकिन महिला को कुछ नहीं होता. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यात्रियों ने जब शोर मचाया तो महिला ट्रैक पर लेटी रही और ट्रेन के जाने के बाद उठ खड़ी हुई.जिसके कारण मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जानकारी के मुताबिक़ जब एक महिला रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के नीचे से होकर प्लेटफार्म की ओर जा रही थी कि अचानक से मालगाड़ी चल दी.

यह दृश्य जब यात्रियों ने देखा तो उन्होंने शोर मचाया और महिला को नीचे लेट जाने को कहा जिसके बाद महिला रेलवे ट्रैक पर ही नीचे लेट गई और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई.हालांकि यह घटना सोमवार की बताई गई है जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही रेलवे विभाग के कर्मचारी वेंडर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी को रुकवा कर महिला को सकुशल बाहर निकाला. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @press98783 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Video: महिला के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, जान बचाने के लिए लेटी रही नीचे, तेलंगाना के विकाराबाद का वीडियो आया सामने

महिला के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन

महिला से लोग कहते है ,'लेटी रहे '

जानकारी के मुताबिक़ मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर सोमवार की सुबह करीब 11 बजे मालगाड़ी आगरा की ओर रवाना हो रही थीं. इस दौरान दो महिलाएं प्लेटफॉर्म नंबर 2 से 1 पर जाने के लिए मालगाड़ी के नीचे से गुजरने का प्रयास कर रही थीं. इनमें से एक महिला जैसे ही मालगाड़ी के नीचे घुसी, ट्रेन अचानक चल पड़ी. इसके बाद प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद लोग चिल्लाने लगे और उसे नीचे लेटे रहने के लिए कहने लगे. महिला ट्रेन जाने तक लेटी रहती है और इसके बाद ट्रेन रुकने पर लोग उसे बाहर निकालते है.

पहले भी हुई है ऐसी घटनाएं

पिछले वर्ष अगस्त महीनें में तेलंगाना के विकाराबाद से भी एक इसी तरह की घटना सामने आई थी. उस दौरान भी महिला ट्रेन के लेटी रही और उसकी जान बच गई. दोनों ही घटनाओं में रेलवे प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल तो खड़े होते ही है, इसके साथ ही नागरिकों की लापरवाही भी दिखाई देती है.