Video: महिला के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, जान बचाने के लिए लेटी रही नीचे, तेलंगाना के विकाराबाद का वीडियो आया सामने
Credit -(Twitter -X)

Video: सोशल मीडिया पर एक दिल दहलानेवाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला के ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई, लेकिन महिला को कुछ भी नहीं हुआ. महिला शांत तरीके से पटरियों पर लेटी रही. जानकारी के मुताबिक़ ये वीडियो तेलंगाना के विकाराबाद जिले के नवदंगी के एक रेलवे जंक्शन का है.

दरअसल महिला अपनी दोस्त के साथ पटरी पार कर रही थी, और उसका पैर फिसल गया और वह पटरी पर गिर गई. इस समय इसी ट्रैक पर मालगाड़ी भी आ गई. जिसके बाद महिला जान बचाने के लिए पटरियों पर लेटी रही. वीडियो में आप देख सकते है की ट्रेन इस महिला के ऊपर से चली जाती है. ये भी पढ़े :Video: शराब के नशे में पटरियों पर सो गया शख्स, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, उत्तरप्रदेश के बिजनौर की घटना का वीडियो वायरल

महिला के ऊपर गुजर गई ट्रेन 

इस दौरान महिला सिर हिलाने की कोशिश करती है, लेकिन वीडियो बना रहा शख्स उससे सिर नीचे करने के लिए कहता है और ट्रेन चली जाती है और महिला की जान बच जाती है. देखने में आया है की इससे पहले भी इस तरह के हादसे हुए है, जिसमें लोगों ने इसी तरह की समझदारी दिखाई थी. इस समझदारी की वजह से महिला की जान बच गई.