Video: कई लोगों की ट्रेन के नीचे आत्महत्या करने की घटनाएं सामने आती है. लेकिन उत्तरप्रदेश के बिजनौर में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसके बाद पुलिस भी हैरान रह गई है. दरअसल एक व्यक्ति शराब के नशे में ट्रेन की पटरियों पर लेट गया था.
उसको किसी ने देख लिया और पुलिस को सुचना दी की व्यक्ति ने ट्रेन के नीचे आत्महत्या कर ली है. लेकिन जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखकर दंग रह गई, क्योंकि व्यक्ति जिंदा था. युवक ने जमकर शराब पी रखी थी. जानकारी के मुताबिक़ उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई, लेकिन वो बच गया. ये भी पढ़े :UP Shocker: गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली घटना, लड़के ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, जानें वजह
देखें वीडियो :
जब यमराज जी छुट्टी पर हों तो ऐसा होता है...
UP के जिला बिजनौर में एक शख्स नशे में रेल पटरी पर सो गया। ट्रेन ऊपर से गुजर गई। लोको पायलट ने पुलिस को सूचना भिजवाई कि एक व्यक्ति संभवत ट्रेन से कट गया है। पुलिस पहुंची तो वो नशे में सोता मिला। pic.twitter.com/43j6Bm0lW7
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 8, 2024
इस घटना के बाद पुलिस ने व्यक्ति के परिजनों को सुचना दी और व्यक्ति को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. जानकारी के मुताबिक़ व्यक्ति हरियाणा के होटल में काम करता है. व्यक्ति का नाम अमर बहादुर है और वो नेपाल का रहनेवाला है. पुलिस को ये व्यक्ति बिजनौर में सेंट मैरीज के रेलवे गेट के पास मिला.
इस वीडियो को ट्विटर एक्स के @SachinGuptaUP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा ,' नशा किसी को भी नहीं करना चाहिए, दुसरे ने लिखा ,' जिसको अल्लाह राखे, उसको कौन चखे , एक ने लिखा है ,'किस्मत हो तो ऐसी कि मौत भी आकर टक से निकल जाए.