UP Shocker: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर क्षेत्र में ख़ुदकुशी का मामला सामने आया है. यहां रविवार तड़के 18 वर्षीय युवक जो 8वीं क्लास का छात्र है. वह ट्रेन के सामने खुदकर जान दे दी है. जिसका शव ख़ुदकुशी के कुछ समय बाद ट्रेक के पास से बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार रविवार सुबह कुछ राहगीरों ने लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा-हाजीपुर इलाके के पास रेल की पटरी के नजदीक एक शव पड़े होने की की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि पटरी के किनारे शव कटे हुए अवस्था में पड़ा है.
पुलिस के अनुसार मृतक युवक का परिवार यहां किराए के मकान में रहता है, उसके पिता दिल्ली में एक साड़ी की दुकान में सेल्समैन का काम करते हैं. घटना के बाद छात्र के एक दोस्त किशन ने पुलिस को बताया कि उसका किसी एक लड़की से प्रेम प्रसंग था. ऐसे में माना जा रहा है कि वह डिप्रेशन में था इसलिए ऐसा कदम उठाया. यह भी पढ़े: Gwalior Shocker: ग्वालियर में छात्र ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से की खुदकुशी
हादसे के बाद ट्रेन के चालक ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि इंजन की चपेट में आने से लड़के की मौत हो गई. वहीं मामले में पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. फिलहाल मामले में आगे की की कार्रवाई के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.