पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के स्वारगेट से ठाणे जानेवाली बस के ड्राइवर को शराब पीते हुए यात्रियों ने देख लिया और इसके बाद जमकर हंगामा मचा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. बताया जा रहा है की ड्राइवर शराब के नशे में बस चला रहा था, इसके बाद यात्रियों ने बस को रुकवाया और सभी नीचे उतरे. जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया. ये घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. जब बस पुणे के स्वारगेट डेपो से रवाना हुई, उस वक्त ड्राइवर कुछ पीते हुए देखा गया. यात्रियों को लगा कि वह कोई सामान्य पेय पी रहा है, इसलिए उन्होंने ध्यान नहीं दिया.बस जब नल स्टॉप इलाके में पहुंची, तब यात्रियों ने देखा कि चालक बस चलाते समय फिर से शराब पी रहा है. यह देख यात्रियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप कर बस रुकवाने की मांग की.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News18lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Mumbai Bus Accident: चलती बस में शराबी ने पकड़ी स्टीयरिंग, हादसे की चपेट में आने से 9 पैदल यात्री घायल (Watch Video)
शराब पीकर बस चला रहा था ड्राइवर
पितोय जोरात, झालोय तर्राट! पुण्यात शिवनेरी बस चालकाची हेवी ड्रायव्हिंग, प्रवाशांनी रंगेहाथ पकडलं pic.twitter.com/csCIYhhnnQ
— News18Lokmat (@News18lokmat) July 12, 2025
यात्रियों ने रोकी बस
जैसे ही बस नल स्टॉप पहुंची, यात्रियों ने बस को रुकवाया और पुलिस को सूचना दी.कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और शराब के नशे में पाए गए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया.अगर यात्रियों ने समय रहते ड्राइवर की हरकत नहीं पकड़ी होती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. बस में दर्जनों यात्री मौजूद थे, जिनकी जान खतरे में पड़ सकती थी.उनकी सजगता ने सबकी सुरक्षा सुनिश्चित की.
एसटी प्रशासन पर उठे सवाल
घटना के सामने आने के बाद यात्रियों ने एसटी महामंडल से मांग की है कि नशे में बस चलाने वाले चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही पूछा गया है कि ऐसे ड्राइवर कैसे सेवा में बने हुए हैं और उन पर नियमित निगरानी क्यों नहीं रखी जाती?













QuickLY