Mumbai Bus Accident: महाराष्ट्र के मुंबई में रविवार शाम को कथित तौर पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने ‘बेस्ट’ बस चालक से झगड़े के दौरान वाहन की ‘स्टीयरिंग’ पकड़ ली. इसकी वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया और नौ पैदल यात्री उसकी चपेट में आ गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक इस घटना में घायल नौ पैदल यात्रियों में तीन की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि नशे में धुत यात्री की हरकत के कारण बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे शहर के लालबाग क्षेत्र में पैदल यात्री, कार और दोपहिया वाहन उसकी चपेट में आ गए.
बृह्न्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (BEST) उपक्रम, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की परिवहन इकाई है. कालाचौकी पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार, रूट 66 (दक्षिण मुंबई के बैलार्ड पियर से) पर एक इलेक्ट्रिक बस सायन में रानी लक्ष्मीबाई चौक की ओर जा रही थी, तभी यह घटना घटी.
शराब के नशे में युवक ने सरकारी बस की पकड़ी स्टीयरिंग
Mumbai | The bus was proceeding to Rani Laxmibai Chawk from Bhatiya Baug. When the bus arrived at the location, a drunk passenger pulled the Bus driver from the steering wheel due to which the bus driver lost control of the steering wheel and hit 9 pedestrians. The pedestrians…
— ANI (@ANI) September 2, 2024
हादसे की चपेट में आने से 9 पैदल यात्री घायल
शराब के नशे में धुत एक यात्री का बस चालक से झगड़ा हो गया. जब बस लालबाग में स्थित गणेश टॉकीज के पास पहुंची तो उसने अचानक स्टीयरिंग पकड़ ली, जिससे वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया. उन्होंने बताया कि बस ने दो मोटरसाइकिल और एक कार को तथा कई पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे नौ लोग घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. सभी घायलों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने नशे में धुत यात्री को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)