VIDEO: छोटी उम्र में बड़ा कांड! आगरा में iPhone के लिए लुटेरे बन गए 10वीं के छात्र, ₹10 लाख की गोल्ड चेन लूटकर 2.70 लाख में बेची
Photo- @SachinGuptaUP/X

Agra Robbery News: यूपी के आगरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां दो नाबालिग छात्रों ने महज iPhone खरीदने के लिए एक व्यापारी से लाखों की सोने की चेन लूट ली. घटना शुक्रवार सुबह की है, जब आलू के थोक कारोबारी महेंद्र सिंह रोज की तरह ताजगंज के जोनल पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. पार्क से बाहर निकलते ही बाइक सवार दो युवक उनके गले से करीब 100 ग्राम की सोने की चेन झपटकर फरार हो गए. महेंद्र सिंह ने तुरंत शोर मचाया और आरोपियों का पीछा किया, लेकिन वो तेज रफ्तार में निकल गए. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढें: Agra Suicide Video: ‘मेरी सास, ससुर और पत्नी से परेशान होकर मैं सुसाइड कर रहा हूं … आगरा में युवक ने वीडियो बनाकर लगाया मौत को गले

iPhone के चक्कर में बना डाला लूट का प्लान

लूट के बाद iPhone खरीदने निकले थे

जांच में जुटी पुलिस ने पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो संदिग्ध बाइक से आते और जाते नजर आए. बाइक के नंबर से उनकी पहचान हुई और दोनों नाबालिगों को उस वक्त पकड़ लिया गया, जब वे आईफोन खरीदने के लिए निकले थे.

जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी छात्र हैं, एक 10वीं में पढ़ता है और दूसरा 11वीं में. दोनों अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने मिलकर पूरी योजना बनाई थी. सबसे पहले पार्क में आने वाले लोगों की रेकी की, फिर सोने की मोटी चेन पहने व्यापारी को देखकर उसे निशाना बनाया.

10 लाख की गोल्ड चेन 2.70 लाख में बेची

लूट के बाद दोनों ने चेन को एक सुनार को सिर्फ 2.70 लाख रुपए में बेच दिया और उसी पैसे से iPhone लेने जा रहे थे. पुलिस ने सुनार की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है.

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि दोनों नाबालिग हैं, इसलिए उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है. घटना ने समाज में बच्चों की बढ़ती लालसा और अपराध की प्रवृत्ति पर एक बार फिर सोचने को मजबूर कर दिया है.