HSC Exam 2025 Update: महाराष्ट्र में कल 11 फरवरी से 12वीं की एग्जाम होगी शुरू,15 लाख 5 हजार 37 छात्रों ने किया परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कैसी रहेगी व्यवस्था
Credit-(X,Wikimedia Commons)

HSC Exam 2025 Update: महाराष्ट्र में 11 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है. इसके पहले राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों में तैयारियां पूरी हो गई है. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल पुणे द्वारा आयोजित क्लास 12वीं की 11 फरवरी से तो क्लास 10वीं की 21 फरवरी से परीक्षा शुरू होने वाली है.यह परीक्षा 11 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 15 लाख 5 हजार 37 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

इसमें 8 लाख 10 हजार 348 लड़के और 6 लाख 94 हजार 652 लड़कियां हैं. साथ ही 37 थर्ड पार्टी जेंडर भी परीक्षा दे रहे हैं.राज्य में कुल 10 हजार 550 जूनियर कॉलेज छात्र पंजीकृत हैं. इस परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश के छात्रों के लिए 3 हजार 373 मुख्य केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई है.विज्ञान संकाय में 7 लाख 68 हजार 967 विद्यार्थी हैं. 3 लाख 80 हजार 410 छात्र, कॉमर्स ब्रांच के लिए 3 लाख 19 हजार 439 छात्र, मिनिमम स्किल बेस्ड कोर्स के लिए 31 हजार 735 छात्र, टेक्निकल साइंस के लिए 4 हजार 486 छात्र, कुल 15 लाख 5 हजार 37 छात्र परीक्षा देंगे.ये भी पढ़े:Maharashtra Board Exam 2025 Datesheet: महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए डेटशीट जारी, वेबसाइट mahahsscboard.in से डाउनलोड करें 10वीं और 12वीं का एग्जाम शेड्यूल

राज्य के 9 विभागीय मंडल में होगी परीक्षाएं

परीक्षा 9 डिविजनल बोर्ड पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर, कोंकण में आयोजित की जाएगी.महाराष्ट्र की माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक परीक्षाएं नए संभागीय बोर्डों में आयोजित होने जा रही हैं. इसके लिए नये प्रमंडलीय बोर्ड में नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. हेल्पलाइन की सुविधा भी दी गई है. पिछले वर्ष फरवरी मार्च 2025 की परीक्षा का समय दस मिनट बाद बढ़ाया गया है.

परीक्षा केंद्रों में चीटिंग होने पर केंद्रों पर होगी कार्रवाई

10वीं और 12वीं की परीक्षा में जिस परीक्षा केंद्र पर गलत चीजें पाई जाएगी. ऐसे केंद्रों की मान्यता अगले वर्ष से हमेशा के लिए रद्द की जाएगी. नकल विहीन परीक्षा कराने को बोर्ड ने अर्ध सरकारी पत्र के माध्यम से अपील की है. परीक्षा अवधि के दौरान संभावित गलत चीजों को रोकने के लिए बोर्ड के माध्यम से राज्य भर में 271 स्क्वाड टीमें नियुक्त की गई हैं. इसके अलावा, एक सतर्कता समिति कार्य कर रही है और मंडल बोर्ड में विशेष स्क्वाड टीमों का गठन किया गया है.बोर्ड एवं जो विद्यार्थी निर्धारित अवधि में विद्यार्थी चिकित्सीय कारणों से वास्तविक मौखिक परीक्षा प्रोजेक्ट एवं अन्य परीक्षाएं नहीं देते हैं, उनकी लिखित परीक्षा 12,15,17 मार्च को आउट ऑफ टर्न आयोजित की जाती है.प्रदेश में 9 परीक्षा मंडलों में कुल 3 हजार 376 केंद्र हैं. 818 केंद्रों के केंद्र निदेशक बदले गए हैं.