भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) के रायगढ़ (Rayagada) जिले में सोमवार को भूंकप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण जानमाल की हानि होने की कोई सूचना नहीं मिली है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 3.6 मापी गई है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक रायगढ़ जिले के काशीपुर (Kasipur) क्षेत्र में आज 16 बजकर 40 मिनट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया. धरती में कंपन महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि किसी तरह के नुकसान की पुष्टी नहीं हुई है. कच्छ में रविवार के बाद दो और भूकंप तथा बाद के 18 झटके महसूस किये गये
An earthquake of magnitude 3.6 on the Richter scale, occurred in Kasipur area of Rayagada district in Odisha at 16:40 hours today: National Centre for Seismology pic.twitter.com/UtzGOmFpsJ
— ANI (@ANI) June 22, 2020
उल्लेखनीय है कि मिजोरम, आसपास के अन्य पूर्वोत्तर राज्यों और म्यांमार की सीमा से लगे इलाकों में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 5.5 की तीव्रता के हल्के और 12 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. कई घरों, इमारतों, चर्च और कम्युनिटी हॉल में भूकंप के झटकों के कारण दरारें पड़ गई हैं. मिजोरम में 5.3 तीव्रता का भूकंप, मकान और सड़के क्षतिग्रस्त
कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय राजधानी और इससे सटे राज्यों में भूकंप आया. हालांकि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हाल में हुई भूकंपीय गतिविधियों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में भूकंपीय इतिहास को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में छोटे भूकंप आना असामान्य नहीं है. हालांकि दुनिया में ऐसी कोई प्रमाणित तकनीक नहीं है जिससे भूकंप आने की जगह, समय और परिमाण को लेकर सटीक भविष्यवाणी की जा सके.