IND vs ENG Test Series 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल, बुमराह, पंत और टीम इंडिया के स्टार्स ने बेकनहम में बहाया पसीना, देखें जबरदस्त प्रैक्टिस वीडियो
शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत (Photo credit: X @BCCI)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले(Headingley) में खेला जाएगा. शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और टीम इंडिया के अन्य सितारों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2025 से पहले बेकनहम में जमकर पसीना बहाया. बहुप्रतीक्षित भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है और शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इस चुनौती के लिए कड़ी मेहनत में जुटी हुई है. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इतिहास रच सकते हैं जो रूट, राहुल द्रविड़ को पछाड़ करेंगे ये खास कारनामा

गौरतलब है कि पिछली बार जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था, तब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी. इस बार टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी.

India National Cricket Team Players Train Hard Ahead of IND vs ENG 2025 Test Series

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय खिलाड़ी नेट्स पर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में बल्लेबाजों को शॉट्स की प्रैक्टिस और गेंदबाजों को लाइन और लेंथ पर फोकस करते हुए देखा जा सकता है. टीम इंडिया इस कठिन चुनौती से पहले कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.