
Raja Raghuvanshi Murder: सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की हनीमून ट्रिप अब देश की सबसे चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री बन चुकी है. इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह हत्या एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी, जिसे सोनम ने अपने प्रेमी और तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के साथ मिलकर अंजाम दिया. इंदौर की सोनम रघुवंशी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम और राज कुशवाहा के संबंधों के चलते राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या कराई गई और इसमें कॉन्ट्रैक्ट किलर्स भी शामिल हैं. अब इस हत्याकांड को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं.
Raja Raghuvanshi Murder: सोनम रघुवंशी से गहराई से होगी पूछताछ, गाजीपुर से शिलांग लेकर जाएगी पुलिस.
18 मई को रची गई थी हत्या की साजिश
सोनम और राजा की शादी 11 मई को हुई थी, और शादी के महज सात दिन बाद यानी 18 मई को सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बना ली थी. राज, जो सोनम के भाई के टाइल डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में काम करता था, पहले से ही सोनम के साथ प्रेम संबंध में था.
हनीमून बना मौत का सफर
सोनम और राजा 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए. 22 मई को वे मावलाखियात गांव पहुंचे, जहां से अगले दिन वे स्कूटी से सैर पर निकले. 24 मई को उनकी स्कूटी एक कैफे के बाहर लावारिस हालत में मिली. इसके बाद उनकी तलाश शुरू हुई. 2 जून को राजा का शव शिलांग के पास Wei Sawdong Falls के पास एक गहरी खाई में मिला. उसकी पहचान हाथ में बने 'राजा' नाम के टैटू और स्मार्टवॉच से हुई.
हत्या में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार
राज कुशवाहा ने हत्या को अंजाम देने के लिए तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स विशाल चौहान, आनंद कुमार और आकाश राजपूत को हायर किया था. विशाल और कुशवाहा को इंदौर से, आनंद को सागर (एमपी) से गिरफ्तार किया गया. सोनम की कॉल डिटेल्स से पता चला कि वह लगातार राज कुशवाहा के संपर्क में थी और उसने हत्यारों को लाइव लोकेशन भी शेयर की थी.
हत्या की साजिश की पुष्टि SIT ने की
मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने इस केस की जांच की और यह पाया कि राजा की हत्या तेजधार हथियार से सिर पर वार करके की गई थी. SIT चीफ हर्बर्ट खारकोंगोर के अनुसार, राजा को दो गहरी चोटें सिर पर लगी थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
9 लाख रुपये और सारे गहने लेकर गई थी सोनम
राजा की मां उमा रघुवंशी ने बताया कि सोनम ने हनीमून की बुकिंग के नाम पर राजा से 9 लाख रुपये लिए थे और ज़िद करके अपने साथ सारे गहने भी ले गई थी. उन्होंने दावा किया कि सोनम ने पहले से सब कुछ प्लान कर रखा था.
नाटक के बाद सरेंडर, फिर गिरफ्तारी
हत्या के बाद सोनम फरार हो गई थी. करीब दो हफ्तों की तलाश के बाद 3 जून की रात 1 बजे, उसने यूपी के गाज़ीपुर जिले के नंदगंज थाने में जाकर सरेंडर किया. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई.