आइजोल,22जून मिजोरम में सोमवार सुबह 5.3 तीव्रता का भूकंप का तेज झटका महसूस कया गया। भूकंप से मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कई स्थानों पर सड़कों में दरारें आ गईं।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: नीमच में चाय बेचने वाले सुरेश गंगवाल की बेटी Aanchal Gangwal बनीं IAF की फ्लाइंग ऑफिसर.
राज्य भूविज्ञान और खनिज संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
उन्होंने नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के हवाले से बताया कि सुबह चार बज कर दस मिनट पर आए भूकंप का केन्द्र भारत-म्यांमार सीमा पर चंफाई जिले के जोख़ावथार में था।
उन्होंने बताया कि राजधानी आइजोल सहित राज्य के कई हिस्सों में भूकंप महसूस किया गया।
उन्होंने कहा कि ज़ोखावथार में एक गिरजाघर सहित कई मकान और इमारतें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके अलावा भूकंप से कई स्थानों पर राजमार्गों और सड़कों में दरारें आ गई हैं।
अधिकारी ने कहा कि नुकसान का पूरी तरह आकलन किया जाना बाकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)