
Where To Watch South Africa National Cricket Team vs Australia National Cricket Team Live Telecast: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून को लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में खेला जाएगा. यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक साबित हो सकता है. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम 2023 में भारत को हराकर ट्रॉफी जीत चुकी है और इस बार भी पैट कमिंस की अगुआई में खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. हालांकि पहली बार WTC फाइनल खेलने वाली आत्मविश्वास से भरी दक्षिण अफ्रीका की टीम उनके सामने होगी. ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानिए स्क्वॉड, वेन्यू, लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
दक्षिण अफ्रीका ने पिछले कुछ ICC टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल, T20 वर्ल्ड कप 2024 में फाइनल और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल तक का सफर तय कर चुके प्रोटियाज इस बार खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेंगे. टेम्बा बावुमा की टीम ने 2024 में पाकिस्तान को टेस्ट में हराकर WTC 2025 फाइनल के लिए सबसे पहले क्वालीफाई किया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 3-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई.
भारत में दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत में ICC टूर्नामेंट्स के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. ऐसे में फैंस दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनलों पर देख सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां देखें?
ऑनलाइन देखने के लिए जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर SA बनाम AUS वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. हालांकि, यह सेवा सब्सक्रिप्शन आधारित होगी, यानी दर्शकों को मैच देखने के लिए हॉटस्टार का प्लान खरीदना होगा.