दिल्ली-NCR में प्रदूषण अभी भी बेहद खतरनाक स्तर पर, धुंध से बिगड़ी विजिबिलिटी, जानें आज कितना है AQI
प्रदूषण अभी भी बेहद खतरनाक स्तर पर (Photo Credit-ANI)

राजधानी दिल्ली (Delhi) पर प्रदूषण की मार जारी है. जहरीली हवा का कहर बढ़ता जा रहा है. प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट भी सख्त हो गया है. SC ने दिल्ली सरकार के साथ केंद्र सरकार, पंजाब और हरियाणा की सरकार को सोमवार को इस मामले फटकार लगाईं, और सख्त निर्देश अपनाने को कहा. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण अभी भी 'बेहद खतरनाक' स्तर पर बना हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार सुबह दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 500 तो पीएम 10 का स्तर 413 बना हुआ है. ऐसे में औसत AQI 400 से अधिक है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है.

राजधानी समेत आस-पास के इलाके धुंध की चादर लपेटे हुए हैं. धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है. मंगलवार सुबह नोएडा का एक्यूआई 394 (बेहद खराब) है. वहीं हरियाणा का एक्यूआई 396 (बेहद खराब) हैं. गाजियाबाद का एक्यूआई 392 (बेहद खराब) है.

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: राजधानी के हालात पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, पंजाब-हरियाणा सरकार को लगाई फटकार, ऑड-ईवन स्कीम पर भी उठाए सवाल.

दिल्ली का प्रदूषण अभी भी बेहद खतरनाक स्तर पर-

धुंध की चादर से बिगड़ी विजिबिलिटी-

वहीं राजधानी दिल्ली में ऑड ईवन स्कीम का आज दूसरा दिन है. मंगलवार को जो गाड़ियां सडकों पर चलेंगी उन गाड़ियों के नम्बर की आखिरी डिजिट ऑड (विषम) नंबर होगी, सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ये नियम लागू रहेगा. ऑड-ईवन स्कीम पहले दिन यानी कल सोमवार को राजधानी दिल्ली में 233 लोगों के चालान काटे गए. वहीं इस बीच  EPCA ने एनसीआर के सभी जिलों में चल रहेहॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी लगा दी है.  यह पाबंदी 8 नवंबर तक लागू रहेगी.