
मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई की ट्रेनों में रोजाना हादसे सामने आ रहे है. अभी कुछ दिन पहले दिवा के पास ट्रेन से गिरकर पांच लोगों की मौत हो गई थी. अब घाटकोपर में ऐसा ही एक हादसा सामने आया है. जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 50 साल का एक यात्री लोकल ट्रेन से उतरते समय अपना संतुलन खो बैठा और ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म के बीच की गैप में गिर गया.भीड़भाड़ वाले समय में हुई इस घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई.जैसे ही यह हादसा हुआ, मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस और अन्य यात्री उस व्यक्ति की मदद के लिए तुरंत दौड़े. फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया.उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @atuljmd123 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Mumbai Local Train Accident: डोंबिवली से लोकल ट्रेन में चढ़े आईटीआई छात्र की गिरने से हुई मौत, भीड़ होने से दरवाजे में खड़ा होकर कर रहा था सफ़र
ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत
#Mumbai के घाटकोपर स्टेशन पर हुआ दर्दनाक हादसा..एक 50 साल के शख्स प्लेटफॉर्म और लोकल ट्रेन के गैप में फंसकर हुई मौत..चलती लोकल में चढ़ने की कोशिश के दौरान हुआ हादसा..शाम 7 बजे की घटना..कल्याण से #CST जानेवाली लोकल में हुआ हादसा@TNNavbharat @Central_Railway @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/M09QWqJwuS
— Atul singh (@atuljmd123) June 13, 2025
हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत
घायल यात्री को घाटकोपर स्थित राजावाड़ी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया. छाती पर गहरी चोट लगने के कारण इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
मुंबई लोकल की सुरक्षा फिर सवालों के घेरे में
कुछ दिनों पहले मुंब्रा के पास चार यात्रियों की लोकल ट्रेन से गिरने की वजह से मौत हो गई थी. अब घाटकोपर की यह घटना एक बार फिर से लोकल ट्रेन से यात्रा करने वालों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है.
रेलवे को लेने होंगे सख्त कदम
इस तरह की लगातार हो रही दुर्घटनाएं बताती हैं कि रेलवे को प्लेटफॉर्म की ऊंचाई, ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की दूरी और भीड़ नियंत्रण जैसे मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान देना होगा. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन को तुरंत ठोस कदम उठाने की जरूरत है.