Mumbai Local Train Accident: डोंबिवली से लोकल ट्रेन में चढ़े आईटीआई छात्र की गिरने से हुई मौत, भीड़ होने से दरवाजे में खड़ा होकर कर रहा था सफ़र
Mumbai Local Train- Photo Credits WC

Mumbai Local Train Accident: मुंबई रेलवे  ने लोकल की भीड़ कम करने के लिए सेंट्रल रेलवे लाइन पर कलवा और मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर फास्ट लोकल रोकने का निर्णय लिया है. बावजूद इसके ट्रेन की भीड़ कम नहीं हो रही है. ऐसे में अब आईटीआई के एक छात्र की  ट्रेन से नीचे गिरने के कारण मौत हो गई.

रेलवे ने बढ़ते हुए हादसे को ध्यान में रखकर कलवा और मुंब्रा में फ़ास्ट लोकल को रोकने का फैसला लिया था. 5 अक्टूबर से इसकी शुरुवात भी की गई थी. लेकिन फिर भी यात्रियों की जान जा रही है. डोंबिवली से कोपर के बीच एक छात्र की गिरकर मौत हो गई. इस छात्र का नाम आयुष दोषी था. वो आईटीआई का छात्र था. ये भी पढ़े:Mumbai Local Train Video: सीट के लिए जान जोखिम में डाली, ट्रेन की पटरियों पर उतरा शख्स, लोकल में चढ़ने का वायरल हुआ वीडियो

जानकारी के मुताबिक़ आयुष अपने परिवार के साथ डोंबिवली वेस्ट के सम्राट चौक में रहता था, मुलुंड के एक आईटीआई में वो पढ़ रहा था. हमेशा की तरह वो डोंबिवली स्टेशन से मुंबई की तरफ जानेवाली  सुबह 8 बजकर 15 मिनट की ट्रेन में सवार हुआ. ट्रेन में काफी भीड़ थी. भीड़ होने के कारण उसे अंदर जाने की जगह ही नहीं मिली. जिसके कारण वो दरवाजे पर खड़ा था, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और ट्रेन से नीचे गिर गया. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. इस घटना की जांच जीआरपी पुलिस कर रही है.